Homeदेशबिहारविश्वविद्यालय

प्रथम पुण्यतिथि पर याद किए गए रघुनाथ ठाकुर

सारण(बिहार)जिले के लहलादपुर प्रखंड के बसही गांव में युवा वैज्ञानिक योगेंद्र ठाकुर के पिता रघुनाथ ठाकुर को प्रथम पुण्यतिथि पर याद किया गया।इस मौके पर पैतृक निवास पर इनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।बता दे की रघुनाथ ठाकुर अपने जीवन का ज्यादातर समय पश्चिम बंगाल के सिंचुरा में रहकर मैकेनिक का काम कर अपने छोटे पुत्र योगेंद्र ठाकुर को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया।

इन्ही के प्रेरणा से युवा वैज्ञानिक ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए पी अब्दुला कलाम के साथ काम किया।इस कार्य के लिए पूर्व राष्ट्रपति युवा वैज्ञानिक कह कर बुलाते थे।ये तीन विज्ञान संकाय में एमएससी किया।इसके बाद इन्होंने ने केंद्रीय विश्विद्यालय गया से सांख्यिकी में एमफिल,जनसंख्या अध्ययन में नेट,वर्तमान पीएचडी कर रहे है।इस मौके पर रवि कुमार ठाकुर,सन्नी कुमार, दिव्या कुमारी,देवझारी देवी, सूरज कुमार,रीना। कुमारी, पत्रकार नागमणि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।