Homeबिहारराजनीति

राज्य सरकार की विफलताओं के विरोध में RJD का एकदिवसीय धरना

महाराजगंज सीवान प्रखंड परिसर में राजद के 23वें स्थापना दिवस के अवसर पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष श्यामदेव राय के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन हुआ। जिसका संचालन प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार गुप्ता ने किया।धरना प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार के असफलताओं के चलते राज्य में चमकी बुखार से मर रहें बच्चो को समुचित इलाज नहीं हो पाना,राज्य में सुशासन कहें जाने वाले सरकार में भष्टाचार चरम पर है,रोज हत्या व बलात्कार जैसी घटनाएँ बढ़ती जा रहीं जिससे राज्य की गिरती विधि व्यवस्था के विरोध के मुद्दों पर लुटघसोट में धन की उगाही करने को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया ।

इस मौके अमरेन्द्र कुमार राठौड़, रूपचंद्र यादव, कमाख्यानारायण सिंह, डा•रामनारायण राम,महम्द साहेब हुसैन, राज किशोर गुप्ता, शहनवाज अंसारी,ब्रजेश कुमार सिंह, गुडु यादव कयामुद्दीन खाॅ प्रत्युस सिंह जितेन्द्र कुमार अशोक पासवान महमद गुलाम अशोक राम रामनाथ प्रसाद महम्द इर्दिस अंसारी आदि सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।