Homeदेशबिहार

प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण योजना का राशन एक साथ वितरण होगा शुरू

बनियापुर (सारण) प्रखड में सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारो के 14 अप्रैल से प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण योजन का राशन वितरण करने का निर्देश पत्र जरी कर दिया गया।इस पत्र के आलोक में जन वितरक उपभोक्ताओं को 7 बजे सुबह से 4 बजे शाम तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते वितरण सुनिश्चित करेंगे।वही सभी जन वितरण प्रणाली दुकान पर प्रतिनयुक्त कर्मी अपने देख रेख में राशन वितरण करेंगे वही किसी प्रकार की समस्या होने पर अपने नोडल पदाधिकारी अथवा बिडिओ को सूचित करेंगे। इस संबंध में प्रखड विकास पदाधिकारी सुदामा प्रसाद सिंह ने पत्र जारी करते बताया है कि जिलाधिकारी व् अनुमंडलाधिकारी के पत्र के आलोक में प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 14 अप्रैल से माह अप्रैल मई जून 2020 का राशन प्रत्येक लाभुक को 5 किलोग्राम अतिरिक्त खाद्यान मुफ़्त(राष्ट्रिय मासिक खाद सुरक्षा अधिनियम के अतिरिक्त) जन वितरण प्रणाली बिक्रेता के माध्यम से वितरण करना है।

वितरण के समय कालाबजारी पर रोक लगाने एव सतत निगरानी के लिए कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए है जो व्यवस्थित व् पारदर्शी ढंग से राशन का वितरण सुनिश्चित करेंगे।