Home

ग्राहकों को बेहतर सर्विस उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रिपको पावर टेक्नोलॉजी की बैठक

छपरा(बिहार)ग्राहकों को बेहतर सर्विस उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रिपको पावर टेक्नोलॉजी की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर व सेल पाइंट इंचार्ज मौजूद रहे. कम्पनी के एमडी आकिब जावेद ने छपरा यूनिट का शुभारंभ किया. बैठक के बाद पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि रिपको व रोशाय इन्वर्टर, बैट्री, पंखा, हीटर, गीजर, इ रिक्शा आदि प्रोडक्ट का निर्माण करती है. बिहार में इसे एक बेहतर रोजगार के रूप में भी डेवलप किया जा रहा है. कम्पनी पिछले तीन साल से बिहार में स्थापित है और मैनुफेक्चरिंग व एसेंबलिंग का कार्य करती है. छपरा के डिस्ट्रीब्यूटर निखिल ने बताया कि जिले के लोगों को बेहतर सर्विस उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी. उपभोक्ताओं को कम कीमत पर बेहतर प्रोडक्ट उपलब्ध कराया जा रहा है. जल्द ही एलइडी लाइट व सोलर पैनल के प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध होंगे. कंपनी के अफाक खान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में जिले के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.