Home

दूसरे देश से आये लोगों की आशा रूही खातुन ने करवायी कोरोना जांच

जांच में पाये गये सभी निगेटिव:
पोषक क्षेत्र की गर्भवतियों, दिव्यांगों एवं पात्र लाभार्थियों को लगवायी कोविड- 19 वैक्सीन:

सहरसा(बिहार)जिले में कोविड टीकाकरण एवं टेस्टींग जारी है। कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रोन की खबरों से जिले में चल रहे कोरोना टीकाकरण को कुछ गति प्रदान हुई है। खासकर दूसरे डोज लेने वाले लाभार्थी अपना दूसरा डोज लेने कोरोना टीकाकरण सत्र स्थलों पर स्वयं से आने लगे हैं। कोरोना को लेकर समाजिक स्तर पर बढ़ी जागरूकता भी देखी जा रही है। लोग सामाजिक दूरी तथा मास्क का उपयोग करते पाये जा रहे हैं। इस बीच देश के अन्य हिस्सों एवं दूसरे देशों से आये लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर बनी हुई है। इसके लिए आशा एवं आंगनबाडी सेविकाओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।

जांच में सभी पाये गये निगेटिव:
जिला सामुदायिक उत्प्रेरक राहुल किशोर ने बताया जिले के नवहट्ट प्रखंड अंतर्गत मंझौल ग्राम पंचायत के ही मंझौल गांव की केन्द्र संख्या- 53 की आशा रूही खातुन को जब इस बात की जानकारी हुई कि उनके पोषक क्षेत्र में सऊदी अरब से कुछ प्रवासियों का आना हुआ है। जिसकी जानकारी आशा कार्यकर्ता द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौहट्टा को दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवहट्टा को इसकी जानकारी मिलते ही वहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा विदेश से आये लोगों की कोरोना जांच करने का निर्देश लैब टेक्नीशियन को दिया गया। उनके आदेश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौहट्टा लैब टेक्नीशियन ने गांव जाकर विदेश से आये लोगों की कोरोना जांच की। जांच में बाहर से आये सभी लोगों ने सहयोगात्मक रूख अपनाते हुए अपनी जांच करवायी। जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी।

पोषक क्षेत्र की गर्भवतियों, दिव्यांगों एवं पात्र लाभार्थियों को लगवायी कोविड- 19 वैक्सीन:
जिला सामुदायिक उत्प्रेरक राहुल किशोर ने बताया नवहट्टा प्रखंड की आशा रूही खातुन ने अपने पोषक क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाओं को कोविड- 19 वैक्सीन के प्रति डर को दूर करते हुए उनको कोविड- 19 टीका लगवाने में काफी अहम भूमिका निभायी है। इतना ही नहीं उनके द्वारा पोषक क्षेत्र के दिव्यांगों सहित 18 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के लोगों को कोविड- 19 टीका लगाने में स्वास्थ्य विभाग को काफी मदद मिली है। उनके द्वार दूसरे डोज के लाभार्थियों को दूसरा डोज लेने के लिए उनके घर पर जाकर जागरूक करते हुए कोविड- 19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगवायी जाती है। उन्होंने बताया अल्पसंख्यक बहुल आवादी वाले इस क्षेत्र में शुरुआती दिनों में कोविड- 19 टीकाकरण की रफ्तार काफी कम थी, लेकिन आशा रूही खातुन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लागातार लोगों को कोविड- 19 वैक्सीन के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए कोविड- 19 वैक्सीन का टीका लगाया गया है।