Homeदेशबिहार

नवयुवक टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में संकौली ने रामनगर को पराजित किया

मशरख (सारण)प्रखंड क्षेत्र के मदारपुर गांव में मंगलवार को नवयुवक टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खेला गया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन 115 बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता सुमित कुमार गुप्ता,सरपंच दीपक सिंह व छठी लाल महतो ने सयुक्त रूप से फीता काटकर किया।उद्घाटन मैच में रामनगर ने पहले बैटिंग करते हुए 84 रन स्कोर खड़ा किया।

जिसके जबाब में संकौली की टीम ने पीछा करते हुए मात्र आठ ओभर में ही निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर मैच जीत लिया। उद्घाटन मैच पर लोगों को संबोधित करते हुए सुमित कुमार गुप्ता ने कहा कि खेल समाज को जोड़ने का काम करता है तथा खेल से लोगों का मनोरंजन होता है।इस मौके अमित कुशवाहा, विक्की महतो,राजन पटेल,मंटू यादव,संयोजक सुरेंद्र प्रसाद,दिलशाद अंसारी, गुड्डू अंसारी,राजधानी राजा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।