Homeदेशबिहार

सारण वासियों को मिला अंतरराष्ट्रीय जलमार्ग की सुविधा,पटना से गुहाटी जलमार्ग से जुड़ा

हाजीपुर(वैशाली)भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से गंगा में जल मार्ग को सशक्त बनाने के लिए पटना से गुवाहाटी को जल मार्ग से जोड़ा गया।पटना गायघाट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान सोनपुर के परमानंदपुर स्थित कल्लू घाट में इसकी आधारशिला रखी गई।

इस दौरान शनिवार को ट्रायल के अंतर्गत एमबी लाल बहादुर शास्त्री जहाज से एफसीआई का 200 टन चावल पटना से गुवाहाटी को कार्गो से भेजा गया। केंद्रीय जहाजरानी व जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनेवाल एवं उपभोक्ता मामले खाद्य सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल वर्चुअल ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर कार्गो को रवाना किया।

गांव-गांव सड़क कनेक्टिविटी जैसी यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के बाद अब सारण वासियों को अंतरराष्ट्रीय जलमार्ग की सुविधा भी प्राप्त हो गई।सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से यह मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो गया।बता दें कि वर्ष 2019 में सारण सांसद रूडी ने कल्लू घाट पर अंतर्देशीय जलमार्ग बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को दिया था जो अब जमीन पर आकार ले रहा है।इस मौके पर सारण सांसद रूढ़ि ने कहा कि सोनपुर के कल्लू घाट टर्मिनल बिहार के लिए वरदान साबित होगा।नेपाल से आने वाले ट्रक जाम के कारण कई दिनों तक फंसा रहती है।इस टर्मिनल के विकसित होने से नेपाल से आए सामान को बांग्लादेश,पूर्वी राज्य व पश्चिम बंगाल को समान भेजने में सुविधा होगी।इस टर्मिनल के निर्माण में लगभग 13.78 एकड़ भूमि पर 78.23 करोड़ रुपये की लागत से होगी।यह कार्य दिसंबर 2023 तक पूरी करने का लक्ष्य है । सारण सांसद रूडी ने यह भी कहा कि इस टर्मिनल के निर्माण हो जाने से स्थानीय स्तर पर नए-नए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे साथ ही छोटे-छोटे दुकान खोलेंगे जिससे यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार की संभावना बढ़ जाएगी।व्यापारियों के लिए जल मार्ग से व्यापार करना बेहद सस्ता सरल और सुरक्षित हो जाएगा । बिहार तथा देश के अन्य राज्यों में निर्मित सामग्री के साथ कृषि सामग्री दाल ,सब्जी, स्टोन, चिप्स, अनाज के साथ और भी चीजें नेपाल से लेकर बग्लादेश तक जाएगी।इसे लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच समझौता हुए हैं।इस मार्ग से सामान के आवागमन होने से सड़क मार्ग,रेल मार्ग पर दबाव कम पड़ेगा और माल ढुलाई में लगान भी कम आएगी।

इस कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीपद नाईक,शान्तनु ठाकुर,अश्वनी कुमार चौबे,राज्य के उपमुख्य मंत्री तारकिशोर व रेणु देवी,स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय,पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सारण सासंद राजीव प्रताप रूढी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद,पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव,सोनपुर के विधायक डॉक्टर रामानुज प्रसाद पटना मेयर सीता साहु,भाजपा नेता कामेश्वर ओझा,प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पशुपति साह,राकेश कुमार सिंह,सोनपुर भाजपा महामंत्री रवि रंजन सिंह सोनु व अन्य जल मार्ग विभाग के पदाधिकारी नेता मौजूद थे।इस माह इस इतिहासिक कार्य के लिए सारण सांसद रूढ़ि के प्रति पूरे सारण वासियों ने आभार प्रकट किया है।