Homeदेशबिहार

माँ सरस्वती के मूर्ति को अंतिम रूप देने में लगे भगवानपुर में मूर्तिकार

कोरोना का टीका लगाती मूर्ति बना आकर्षक का केंद्र

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र में बसंत पंचमी के दिन बिधा की देवी सरस्वती की पूजा होती है।इसको लेकर प्रखंड क्षेत्र में मूर्तिकार माँ सरस्वती के मूर्ति को अंतिम रूप देने में युद्ध स्तर पर जुट गए है।

कोरोना टीका लगती

बता दे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पांच फरवरी को बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा की जाएगी।इस दिन विद्यार्थी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर ज्ञान की प्रति के आराधन करते है।पूजा की तैयारी के लिए प्रखंड में आधा दर्जन स्थानों पर मूर्तिकारों द्वारा माँ सरस्वती की मूर्ति बनाई जा रही है।

जिसे देखने व खरीदने के लिए आसपास के लोग पहुँच रहे है।इस वर्ष सोंधानी गांव के मूर्तिकार जितेंद्र पंडित ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण को दर्शाते हुए मूर्ति बनाया है।जिसमे माँ सरस्वती एक बच्चे को कोरोना का टीका लगा रही है।

जिससे यह मूर्ति आकर्षक का केंद्र बिंदु बनी है।मूर्तिकार जितेंद्र ने बताया कि दो माह से माँ सरस्वती की मूर्ति बनाने में लगे है।जिसमे 25 हजार रुपया खर्च कर 43 मूर्ति बनाए है।जिसमे सेल्फी लेती मूर्ती, कोरोना का टीका लगती मूर्ती, बच्चों को किताब पढाती मूर्ति शामिल है।उन्होंने ने बताया कि कोरोना काल होने के कारण सरकार के द्वारा पूजा पाठ पर प्रतिबंध लगने से पूजा के प्रति लोगों झुकाव कम हो गया है।जिससे मूर्तिकारों के सामने संकट खड़ा हो गया है।