Homeझारखंडदेशबिहार

बिहार झारखंड के बॉर्डर पर ट्रक और पिकअप की जोरदार टक्कर में छह मजदूर की मौत

औरंगाबाद(बिहार)झारखंड राज्य के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में मध्य विद्यालय के पास शुक्रवार की संध्या अनियंत्रित ट्रक ने पिकअप वैन में जोरदार टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में पांच महिलाओं समेत छह मजदूरों की मौत हो गई। मृतक औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के बेल पंचायत के सिहुड़ी गांव से धान काटकर संध्या म3 अपने घरों को लौट रहे थे। तभी रास्ते में सड़क दुर्घटना हो गई। पिकअप वैन पर 20 मजदूर सवार थे। घटना के बाद एक दूसरों के लिए चीख-चीत्कार मच गई। दुर्घटना के बाद ट्रक बिजली के पोल से टकराकर पलट गया। उसपर केला लदा था
दुर्घटना में पांकी थाना क्षेत्र के जीरो गांव निवासी कालो कुमारी (18), रीता कुमारी (16), भरदौई-बनाई गांव का कमलेश भुईयां (19), लेसलीगंज थाना के भवरदह की निवासी बसंती कुमारी (20), लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के बरवइया पटना की नीलम कुमारी (18) व अर्पणा कुमारी (13) की मौत हो गई। जबकि घायल पांकी थाना के जीरो चंदवार गांव के बिजुली भुईयां,शांति कुमारी, विंदेश्वरी सिंह, बबलू भुइयां, दिनेश सिंह, सूरज बिहारी सिंह एवं विनोद भुईयां हरिहरगंज एवं औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलान चल रहा है। तीन की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। सभी मजदूर सिहुड़ी गांव से दोपहर बाद गांव के लिए निकले थे। मध्य विद्यालय हरिहरगंज के पास सामने से ट्रक ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी।

तीन मजदूर की घटनास्थल पर मौत

टक्कर इतना जोरदार थी कि पिकअप पर सवार तीन मजदूरों की मौत घटनास्थल पर हो गई। वहीं बसंती, नीलम एवं अर्पणा की मौत औरंगाबाद सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई। गंभीर बिजुली भुईयां का इलाज औरंगाबाद सदर अस्पताल में चल रहा है। हरिहरगंज बीडीओ जयप्रकाश नारायण, सीओ वासुदेव राय एवं थानाध्यक्ष सुदामा कुमार दास ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायल मजदूरों को अस्पताल भेजा। घायल दिनेश सिंह सड़क किनारे ठेला लगाए था जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।