Homeदेशबिहार

कार्यों के बदौलत ही कुछ लोग हमेशा याद किए जाते हैं : कुशवाहा

विदाई समारोह में शामिल सेवानिवृत्त शिक्षक

हाजीपुर(वैशाली)जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिशनपुर बेझा के प्रांगण में प्रधानाध्यापक रविंद्र राय के सेवानिवृत्ति के पश्चात एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में सेवानिवृत शिक्षकों,जनप्रतिनिधि एवं संघीय पदाधिकारी को चादर बुके देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों में शंकर राम, गणेश पासवान,सत्यदेव राय,बालेश्वर पटेल,सोनेलाल सिंह,मुक्तिनाथ सिंह, चंद्रिका प्रसाद गुप्ता,रामानंद गुप्ता के अलावा प्रारंभिक शिक्षक संघ महुआ प्रखंड अध्यक्ष अशर्फी दास,जिला सचिव पंकज कुशवाहा,बीआरपी डॉ.आलोक कुमार,समाजसेवी राम पुकार राय,सत्येंद्र पटेल,महेंद्र राय,डॉ. आलोक कुमार के अलावा दर्जनों की संख्या में लोगों को सम्मानित किया गया।

मौके पर उपस्थित संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने कार्यक्रम को अदभुत बताते हुए कहा की सम्मान समारोह में इस तरह सभी को सम्मान करते हुए सेवानिवृत्ति पाने वाले विरले लोग होते हैं।उन्होने कहा कि कुछ लोग अपने कार्यप्रणाली के बदौलत हमेशा याद किए जाते हैं।जो विपरीत परिस्थितियों में भी न रहते हुए पथ प्रदर्शक बने रहते हैं।प्रखंड अध्यक्ष अशर्फी दास ने रविंद्र राय से सभी शिक्षकों को प्रेरणा एवं मार्गदर्शन लेने का अनुरोध किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक मुक्तिनाथ सिंह एवं संचालन रविंद्र कुमार ने किया।कार्यक्रम में अवधेश कुमार,डॉ.अरुण राय,मुखिया विजय पासवान, मनीष कुमार अध्यक्ष लोजपा महुआ, समाजसेवी रंजीत कुमार, मुकेश चंद चौधरी,ब्रज किशोर पासवान,अनंत कुमार,जफरुल हसन,हरेंद्र कुमार,मुकेश कुमार,मोहम्मद आफताब आलम,ललित दास चंद्रमणि उपाध्याय,विनोद कुमार,राजीव कुमार,राजेश पासवान पूर्व समन्वयक पंकज कुमार,सुकेश कुमार के अलावा काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।