Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

सहरसा जिले में विशेष दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर आयोजित

सहरसा(बिहार)आम जनता तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुँच बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग जागरूक है। सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों से दूर आवासित लोगों तक सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुँच सुनिश्चित करने के लिए जिले में विशेष दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर का अयोजन किया जाता रहा है। लेकिन कोरोना महामारी के दौरान विशेष दूरस्थ शिविरों के आयोजन पर रोक लगायी गयी थी। जिसे अब हटा लिया गया है। इसी क्रम में आज शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नियामत टोला द्वारा विशेष दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर का अयोजन मसोमात पोखर महावीर मंदिर के निकट आयोजित किया गया। जहां लोगों को मुफ्त इलाज किया गया एवं सरकार द्वारा चलाये जा रहे अन्य कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध करायी गई।

स्वास्थ्य शिविर में की जाती है कई प्रकार की जांच:
विशेष दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर का संचालन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रितेश कुमार सिंह द्वारा किया गया। विशेष दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर के आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए डा. सिंह ने बताया इस प्रकार के शिविरों का आयोजन बहुत जरूरी है। इन शिविरों के माध्यम से सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उनके बीच पहुँचकर दिया जाता है। इन शिविरों में आये मरीजों की सरकार द्वारा कई प्रकार की जांच मुफ्त में की जाती है। जैसे मधुमेह, रक्तचाप, खून की जांच, मलेरिया जांच आदि। इन शिविरों में चिकित्सकों के परामर्श अनुरूप दवायें भी सरकार द्वारा मुफ्त में प्रदान की जाती हैं। जिसका सीधा लाभ शहरी क्षेत्र में आवसित गरीब, वंचित तबके के लोगों को मिलता है।

स्वास्थ्य संबंधी अन्य कार्यक्रमों की भी मिलती है जानकारी:
डा. सिंह ने बताया इन शिविरों के आयोजन में सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के विशेषज्ञ चिकित्सक, लैव टेक्नीशियन,फार्मासिस्ट,पारा मेडिकल वर्कर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग लिया जाता है। उन्होंने बताया शहरी क्षेत्र में भी एक बड़ी आबादी ऐसी रहती जो कई कारणों से सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पाने से वंचित रह जाती है। इस शिविरों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य इस बड़ी आबादी तक सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुँचाना भी है। इन शिविरों में आये मरीजों का इलाज किया जाता साथ ही उन्हें सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वास्थ्य संबंधी अन्य कार्यक्रमों के लाभों की भी जानकारी मिलती है।

बड़ी संख्या में महिलायें, पुरुष एवं बच्चे लेते हैं इसका लाभ:
शिविर में अपनी सेवाऐं दे रहे शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी ने बताया इन विशेष दूरस्थ शिविरों में बड़ी संख्या में महिलायें, पुरुष एवं बच्चे इसका लाभ ले रहे हैं। इससे उनमें सरकार के प्रति विश्वास बढ़ता है। वहीं सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों पर जाकर अपना इलाज करवाने के प्रति जागरूक भी होते हैं।