Homeदेशबिहार

हड़ताली शिक्षकों ने कोरोना वायरस को ले चलाया जागरूकता अभियान

कोरोना वायरस के प्रति लोगो को जागरुक करते हड़ताली शिक्षक

जन्दाहा (वैशाली)प्रखंड के हड़ताली शिक्षकों ने कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया।बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति पटना के निर्णयानुसार जिला में सबसे पहले प्रखंड इकाई जन्दाहा के बैनर तले 28वां दिन हड़ताल जारी रखते हुए प्रखंड संसाधन केन्द्र जन्दाहा पर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अकबर अली द्वारा “कोरोना वायरस जागरूकता अभियान” की शुरुआत की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अकबर अली व संचालन मोहम्मद शाहनवाज अता मीडिया प्रभारी ने किया।

अभियान के तहत सभी हड़ताली शिक्षक अपने-अपने मुंह पर मास्क लगाए हुए प्रखंड संसाधन केन्द्र जन्दाहा से मोहम्मद अकबर अली के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय के ठीक सामने प्रखंड के अरनियां पंचायत के वार्ड नंबर एक स्थित मुसहर टोला पहुंचे।जहां कोरोना वायरस को लेकर विस्तृत रूप से शत्रुघ्न भगत शिक्षक सह ग्रामीण चिकित्सक,सरोज कुमार ठाकुर,विश्वजीत कुमार,मनोज कुमार विमल ने जानकारी दी।वहीं सरोज कुमार ठाकुर द्वारा एक बच्चे को साबुन से हाथों को अच्छी तरह कैसे धोना है यह प्रैक्टिकल रूप से बताया गया और ग्रामीणों को इसी तरह हाथों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।इसी बीच मोहम्मद अकबर अली द्वारा सभी ग्रामीण को एक-एक साबुन,सैवलन लिक्विड पाउच वितरित किया गया और कहा गया कि अपने-अपने परिवार के लोगों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे और आसपास भी साफ-सफाई के साथ-साथ मुहं पर मास्क का प्रयोग करेंगे।

वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अकबर अली ने कहा कि प्रदेश कमिटी के निर्णय का स्वागत करते हुए हम सभी तय कार्यक्रम का पालन करेंगे और जब तक सरकार सभी मांगो को पूरा नहीं करती तब तक हड़ताल जारी रहेगा और समाज के लोगों को सभी हड़ताली शिक्षक हड़ताल जारी रखते हुए ही कोरोना वायरस को लेकर प्रखंड के अन्य गांव में चरणबद्ध तरीके से जागरूकता अभियान चलायेंगे।जगह-जगह कोरोना हारेगा,भारत जीतेगा,हाथ से हाथ न मिलाएं,नमस्ते से ही काम चलाएं,साफ-सफाई अपनाएंगे,कोरोना को दूर भगाएंगे,गो बैक कोरोना आदि लिखे पोस्टर को भी चिपका कर लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया गया।इस अवसर पर निशांत कुमार,मनोज कुमार विमल,विश्वजीत कुमार,अंबुज कुमार,सुधीर कुमार,शत्रुघ्न भगत,रितेश कुमार रिंकू,अशोक कुमार,सरोज कुमार ठाकुर,मोहम्मद शाहनवाज अता मीडिया प्रभारी,छात्र शिवा कुमार,अंकित कुमार एवं दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट व फोटो मोहम्मद शाहनवाज अता