Homeदेशबिहार

झंडा तोलन के दौरान बिजली के करंट से छात्र की मौत, तीन घायल

आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को बंद कर किया हंगामा

मौके पर पहुंचे राजपुर विधायक तथा एसडीएम सहित कई अधिकारी, स्कूल की लापरवाही आई सामने

बक्सर(बिहार)जिले में 73 वे गणतंत्र दिवस पर एक तरफ जहां सभी लोग जश्न मना रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ इटाढ़ी थाना में झंडोत्तोलन के दौरान सरकारी विद्यालय में एक बड़ा घटना घट गई।

इस घटना से सभी लोगों को सदमा में डाल दिया है। घटना इटाढ़ी थाना क्षेत्र के नाथपुर प्राथमिक विद्यालय का है।जहां झंडोत्तोलन के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक छात्र की झूलकर दर्दनाक मौत हो गई।जबकि तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

करंट की चपेट में आने से झुलसे तीनों छात्रों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।मिली सूचना के अनुसार छात्रों के लिए प्रतिबंध के बावजूद गणतंत्र दिवस के मौके पर विद्यालय में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें शामिल होने के लिए छात्र आए थे। इसी दौरान झंडोत्तोलन के लिए लोहे की पाइप को लगाया जा रहा था।

जिस पर झंडा फहराया जाना था। इसी दौरान विद्यालय के ऊपर से बिजली के हाइटेंशन तार पाइप से टच कर गया जिसके कारण पाइप में भी करंट प्रवाहित गया और यह बड़ा घटना घट गया। घटना में अनिल राम का 10 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

शुभम के बचाने का प्रयास करने के क्रम में ग्रामीण सुरेश राम के 35 वर्षीय पुत्र परमेश्वर राम तथा विद्यालय के ही दो छात्र जो स्थानीय गांव के सदन राम के 10 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार तथा लालजी के 10 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत कुमार घायल हो गए।घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा है।

परिजन छात्रों को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने एक छात्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से झुलसे तीन बच्चों का इलाज किया जा रहा है।घटना की सूचना मिलने के बाद बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष निराला और राजपुर के वर्तमान कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। दोनों ने बिजली विभाग की लापरवाही बताई और मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही।

वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने इटाडी बक्सर मुख्य मार्ग को बंद कर जमकर हंगामा किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। रोड जाम की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और मुआवजे का आश्वासन दिया। बक्सर सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इधर ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय के ऊपर से बिजली के हाई वोल्टेज तार गुजरने को लेकर कई बार बिजली विभाग और स्थानीय प्रशासन से शिकायत की जा चुकी है।इसके बावजूदअब तक इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। ऐसे में जब यह हादसा हुआ है तो कार्रवाई की बात की जा रही है।बहरहाल मामले में बिजली विभाग की लापरवाही तो सामने आई ही है। साथ ही साथ कोरोना गाइडलाइन के कारण सभी सरकारी विद्यालय बंद है। ऐसे में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में नन्हे बच्चों को किसने बुलाया? यह भी जांच का विषय है।