Home

मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों का रहा दबदबा

भगवानपुर हाट(सीवान)सोमवार को साम में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी मैट्रिक के रिजल्ट में ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों का दबदबा रहा है।जिससे गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है।जिसमे प्रखंड क्षेत्र के सोंधानी मीरा टोला गांव में महेश पंडित के मार्गदर्शन में संचालित कोचिंग संस्थान के पूनम यादव 455,पार्वती कुमारी 445,मनीष कुमार 446,प्रियदर्शी विश्वकर्मा 436,पाकीजा प्रवीण 428,राहुल कुमार 422,राहुल कुमार 405,पूनम कुमारी 405 अंक के साथ पास किया है तथा तीन दर्जन से अधिक छात्र 400 सौ अंको के साथ पास हुए है।उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कौड़िया बसंती के छात्र दीपक कुमार राम 446 अंक लाकर अपने विद्यालय का मान बढ़ाया है। सर्वोदय उच्च विद्यालय चकिया के छात्र विकाश कुमार 420 अंक लाया है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय पंडित के रामपुर के विशाल कुमार राम 401,नीमा कुमारी 355, सोनम कुमारी 350, मेहरून निशा 342,अमन कुमार 341, चंदन कुमार 340,अंजली कुमारी 312, पलक कुमारी 321 आदि शामिल है।इस छात्रों को तराशने में लगे महेश पंडित, मनान अली आदि के सहयोग से लगातार दस वर्षों से छात्रों को तराशने का कार्य कर रहे है।इन्होंने ने सभी छात्रों को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।बुद्ध प्रज्ञा कोचिंग के संचालक धीरज कुमार राम ने छात्रों को बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।