Homeदेश

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर दी गई श्रद्धांजलि

हाजीपुर(वैशाली)शहर के सुभाष चौक स्थित नेहा ब्यूटी केयर के प्रांगण में स्वर कोकिला लता मंगेशकर के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।इस सभा का आयोजन रोशनी वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में दिवंगत के तैल चित्र पर उपस्थित सभी सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सोसाइटी की सचिव रमा निषाद ने कहा कि बचपन से हीं हमलोगों ने अगर किसी महिला गायक की गायिकी की बात सुनी तो वो लता मंगेशकर जी की ही गायिकी होती थी।

गायिकी के साथ लता मंगेशकर जी का व्यवहार हम सब के लिए अनुकरणीय है।जिस जमाने में महिलाएं घर से नहीं निकल पाती भीं, उस जमाने में भी महिला सशक्तिकरण की दिशा में लता जी ने अपने नाम का परचम लहराया था।उनके गानों को सुनते हुए देश की अन्य महिला गायिकाओं में भी उनका अनुसरण किया।

उनके निधन से न सिर्फ संगीत में रूचि रखने वाले बल्कि देश का आम इंसान भी मर्माहत है।कार्यक्रम में सोसायटी की अध्यक्ष संगीता गुप्ता ने कहा कि आज भी अगर देश भक्ति के गीत कहीं बजते हैं तो लता मंगेशकर जी का गाया हुआ ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ की ही धुन सुनाई देता है। देश ने आज एक नायाब हीरा खो दिया। उनके जाने के बाद भी आदर और सम्मान के साथ उनका नाम लिया जाएगा।इस कार्यक्रम के दौरान बीना गुप्ता, मधुमिता, सुजाता शर्मा, पूनम, काजल रानी, गंगा, सोना, प्रिया, गुड़िया आदि लोगों ने लता मंगेशकर जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।