Homeझारखंडदेश

टाटानगर स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

जमशेदपुर(झारखंड)क्षेत्रीय रेलवे प्रबंधक द्वारा बुधवार को टाटानगर स्टेशन सभागार में टाटानगर स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में शामिल छोटानगपुर पैसेंजर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुरजीत चौधरी ने कई विषयों की चर्चा करते हुई रेलवे की सेवाओं में सुधार के साथ ही बदलाव करने का मांग की।उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर को महिला यात्री के साथ तथाकथित जवानों द्वारा की गई दुर्व्यवहार के विरोध में चिंता प्रकट करते हुए महिला यात्रियों को टिकट कन्फर्म होने पर रेलवे द्वारा उन्हें निबंधित मोबाइल पर एक एसएमएस भेजा जाए। जिसमें आपातकाल के दौरान सहयोग प्राप्त करने के लिए डिटेल नंबर दिए गए हो। चौधरी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान स्थगित वरिष्ठ नागरिकों की रियायतों को त्वरित कार्रवाई करते हुए शुरू किया जाए। उन्होंने स्टेशन परिसर में पार्किंग एवं ड्रॉपिंग एरिया में यात्रीओं के साथ प्रतिदिन होने वाली दुर्व्यवहार के संबंध में स्थायी समाधान करने का मांग की।चौधरी नें स्टेशन परिसर में माल ढुलाई एवं कुलियों की दर से संबंधित तालिका लगाने की मांग की।वहीं एयरपोर्ट की तर्ज पर ट्रॉली की व्यवस्था की जाए जिससे यात्रियों को परेशानी ना हो।बैठक में मुख्य रुप से सहायक क्षेत्रीय रेलवे प्रबंधक,प्रज्ञा सिंह,संजीव शर्मा,प्रमोद कुमार,जे पी यादव सहित अन्य़ लोग उपस्थित थे।