Homeदेशबिहार

जरुरत मंदों के मसीहा बने शिक्षक मनान अली

भगवानपुर हाट (सीवान) नावेल कोरोना वायरस के रोकथाम के लेकर हुई लॉकडाउन से रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले गरीब लोगों के सामने भोजन की संकट उतपन्न हो गयी है। इस संकट के बीच जरुतमन्दों को मदद के लिए लोग हाथ बढ़ा रहे है। सहसरॉव पंचायत के चक्रवृद्धि गांव के कोचिंग संचालक मनान अली बीते एक सप्ताह से अलग अलग गांवों में पहुच कर जरुतमन्दों मंदो के बीच चावल व आलू का वितरण कर रहे है।

इन्होंने सहसरॉव के 35 परिवारों के बीच राशन वितरण किया।इस वितरण के दौरान उन्होंने ने समर्थवान लोगों से आह्वान भी किया कि वैश्विक संकट के समय जरुतमन्दों के मदद करे ।इस मौके पर मंजूर आलम,मोहम्मद इरफान,शिक्षक अमित कुमार,जयशंकर कुमार रवि कुमार व कुंदन कुमार उपस्थित थे।