Homeदेशबिहार

शिक्षिका नीतू की असामयिक मौत पर शिक्षकों में गम,विद्यालयों में मनाया गया शोक

हाजीपुर(वैशाली)जिले के महुआ प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकउमर में कार्यरत महिला शिक्षिका की इलाज के दौरान पटना में असामयिक मौत हो गई।शनिवार को उसका शव घर आते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।वहीं शिक्षिका की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों और आसपास के गांव के साथ-साथ महुआ प्रखंड क्षेत्र के शिक्षक जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई।

शिक्षिका नीतू कुमारी की असामयिक मौत की खबर सुनते ही हर कोई स्तब्ध और सदमे में है।उनके निधन के उपरांत उनके घर पर पहुंचकर सामाजिक राजनीतिक एवं जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ शिक्षक नेताओं ने भी मृतक परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।वहीं प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों में शिक्षिका की मौत के बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया।

उनके प्रति शोक व्यक्त करने वालों में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष ललित दास,महुआ प्रखंड अध्यक्ष असरफी दास, कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार सुमन, सचिव अरुण कुमार,सत्येंद्र कुमार कोषाध्यक्ष सह पुर्व समन्वयक राघवेंद्र प्रसाद,बृज किशोर कुमार,अमित कुमार,मुन्ना रजक,सुधीर सुमन,सत्येंद्र कुमार आराधना कुमारी,मोहम्मद इम्तियाज,मोहम्मद निजाम,मोहम्मद शौकत,मुनाजरा नफीस,मुनीरा खातून,मध्य विद्यालय सिंघाड़ा के शिक्षक सुजीत कुमार सुनील कुमार, दिग्विजय कुमार,सोनी कुमारी, महुआ सिंह राय पश्चिमी के शिक्षक विपिन कुमार प्रधानाध्यापक मदन रजक, शिक्षिका रीना कुमारी,रिंकी कुमारी, बिशनपुर वेझा के प्रभारी प्रधानाध्यापक रविंद्र प्रसाद,नवसृजित प्राथमिक विद्यालय महुआ मुकुंदपुर के प्रधान शिक्षक विजय कुमार,उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुआ मुकुंदपुर के अनिल कुमार सुमन,प्रधानाध्यापक अनिल ठाकुर,रामप्रीत राम,सुप्रिया कुमारी,आदर्श मध्य विद्यालय मिर्जानगर के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार आलोक,मोहम्मद अफजल, संजय कुमार सुधा कुमारी,रंजीता कुमारी,उत्क्रमित विद्यालय मिर्जानगर मोकरी के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार गिरी,महुआ बालक के अरविंद कुमार,अमोद कुमार,श्वेता कुमारी, रंजीता मिश्रा,मोहम्मद इफ्तेखार,बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड जन्दाहा के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अकबर अली,निशांत कुमार,मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज अता आदि के साथ साथ अनेकों शिक्षक-शिक्षिकाओं, समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों ने भी शिक्षिका के प्रति शोक व्यक्त करते हुए अपनी संवेदना प्रकट की है।ज्ञात हो कि उक्त शिक्षिका नीतू कुमारी शुक्रवार को विद्यालय जाने के दौरान बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए पटना के आईजीएमएस में भर्ती कराया गया था।जहां शुक्रवार की देर शाम उनकी मौत हो गई।इस घटना में उनके पति घायल बताए जाते हैं।