Home

जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में मिलेगी टेलीमेडिसिन की सुविधा

दूर दराज के मरीजों को मिलेगी विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा

हब एंड स्कोप प्रणाली से कार्य करेगा टेली मेडिसिन

मधुबनी(बिहार)दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी अब बेहतर व विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए सरकार द्वारा जिले के स्वास्थ संस्थानों में हब एंड स्कोप प्रणाली से टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के तहत सात निश्चय पार्ट- 2 में इसे शामिल किया है। इसके अंतर्गत सभी स्वास्थ उपकेंद्रों में टेलीमेडिसिन की सुविधा 25 जनवरी को मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की जाएगी।

हब एंड स्कोप प्रणाली से काम करेगी टेली मेडिसिन सुविधा:

सदर अस्पताल टेलीमेडिसिन के क्रियान्वयन के तहत सदर अस्पताल हब के रूप में कार्यरत होगा । जिसमें पाली बार विशेषज्ञ चिकित्सक टेलीमेडिसिन के माध्यम से मरीजों को सलाह देने के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं स्कोप के रूप में जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थान कार्यरत रहेगा।

क्या है टेलीमेडिसिन:

सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों की उपलब्धता नहीं होने से मरीजों को परेशानी होती है। ऐसे मरीजों को चिकित्सीय सुविधा देने के किए स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल के क्षेत्र में यह एक ऐसी सुविधा है, जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके सुदूर ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा सकती है।
इसके तहत चिकित्सकीय शिक्षा, प्रशिक्षण और इसका प्रबंधन तक शामिल हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों से मरीज टेलीफोन पर ही चिकित्सा से संबंधित परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। इलेक्‍ट्रॉनिक तरीके से मरीज चिकित्सकीय जानकारी भेज सकते हैं और वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के साथ हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर की मदद से रियल टाइम परिस्थितियों में सहायता प्राप्त कर सकते हैं।