Homeदेशबिहार

किसान सलाहकार संयुक्त मोर्चा के आह्वान तकनीकी कार्यों से किया अलग

भगवानपुर हाट(सीवान)किसान सलाहकार संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर सिवान जिला इकाई संघ तकनीकी कार्यो से स्वयं को मुक्त रखते हुए ऐप्प आधारित कोई भी कार्य दिनांक 30 अगस्त से नहीं करने का फैसला किया है। अपने माँगो के समर्थन में सलाहकार काला बिल्ला लगाकर पंचायत कृषि कार्यालय नियमित रूप से खोलेंगे। राज्यादेश संघ 1304 के नियमावली के अनुरूप सिर्फ कार्यालय खोलने और कृषि योजना का किसानो के बीच प्रचार प्रसार करना है। बिहार सरकार किसान सलाहकारों को लगातार झूठे आश्वासन व वादे से बरगलाने का कार्य करती आ रही है। आये दिन कृषि विभाग के वरीय पदाधिकारी जैसे सचिव व निदेशक स्तर के पत्र प्रेषित कर हमें कर्मी न मानकर महज प्रगतिशील किसान बताया जाता रहा है।जब काम लेना होता है तब इन अधिकारियों का बोल बदल जाता है। काम खत्म होते भाषा बदल जाते है। तकनीकी कार्य समाप्त होते ही अधिकारियों द्वारा पत्र प्रेषित कर दिया जाता है। किसान ल सलाहकार को पासवर्ड आईडी नहीं देना है ये कर्मी नहीं है। इनके इस वक्तब्य से किसान सलाहकार बार बार आहत होते है। सरकार के दोहरे मापदण्ड से किसान सलाहकार इस बार आर पार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया है।इसको लेकर किसान सलाहकारों ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनय कुमार को ज्ञापन सौपा।इस मौके पर किसान सलाहकार प्रखंड अध्यक्ष कमल प्रसाद, धन्नजय सिंह, उमेश सिंह, तारकेश्वर राय, राकेश कुमार, मनोज कुमार यादव, शंकर यादव, मोमिला कुमार साह, अब्दुल कादिर आदि शामिल थे।