Homeदेशबिहार

रिविलगंज में पुल बनने से होगी काफी सुविधा:डॉ सी एन गुप्ता

◼️बोले विधायक सतत प्रयास ही विकास का परिचायक
◼️पुल के निर्माण से आवागमन होगा सुलभ

सारण(बिहार)विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने रिविलगंज के सामने सोढ़ी नदी में बन रहे पुलिया का शिल्यान्यास किया।यह पुलिया 3 करोड़ 76 लाख की लागत से सोढ़ी नदी पर बन रहा है।

इस पुल के बनने से दर्जनो गांव को मुख्य सड़क से कम समय एवं कम दूरी में शहर में जाने के लिये नजदीक रास्ता देगा।विधायक ने कहा की हम कोशिश करते है कि जनहित में काम हो,इस कार्य में बहुत बाधा आया लेकिन इस पुल के लिये विभाग एवं प्रशासन को समझाने में मेरा प्रयास सफल हुआ,आज उसी का नतीजा है जो दिखाई दे रहा है।मुझे खुशी है कि हमारे द्वारा यह बड़ा काम किया गया है। हमे खुशी है कि यह पुलिया कई मायने में याद किया जाएगा।इस अवसर पर रिविलगंज के प्रमुख डॉ राहुल राज ने कहा कि पुल स्वीकृत कराने में विधायक डॉ सी एन गुप्ता का बड़ा योगदान है।यह रिविलगंज के लिये ऐतिहाशिक कार्य है।पुलिया शिल्यान्यास कार्यक्रम में बोलते हुए बिहार भाजपा के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि हम सभी छपरा वासी सौभाग्यशाली है कि छपरा के विकास के लिये दृढ़यसंकल्प है विकाश पुरुष सांसद राजीव प्रताप रूडी एवं स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता जैसे प्रतिनिधि मिले है।

पुलिया बनने से महम्मदपुर,नवादा,सरैंधा,जिगना,तिवारी टोला, कचनार जैसे दर्जनो गांव को लाभ मिलेगा। यह पुलिया NH 19 इनई एवं NH 85 टेकनिवास के बीच में मुकरेरा गांव के सामने है। इस अवसर पर भूतपूर्व डीएसपी रामनाथ सिंह, पूर्व पेशकार जितेंद्र सिंह,मुखरेड़ा मुखिया मनोज महतो, रिविलगंज नगर भाजपा अध्यक्ष अनुरंजन कुमार,पूर्व बी डी सी दिलीप राम, भाजपा के वरिष्ठ कार्यक्रता अप्पू सिंह,राजू सिंह जेपी सिंह,अशोक कुमार,रिविलगंज मण्डल उपाध्यक्ष संजय तिवारी वारसी,यह काम का संवेदक राजभूषन सिंह,पताली सिंह,उपमुखिया टिंकू सिंह,पूर्व उपमुखिया फुनी सिंह,सहित आस पास के ग्रामीण लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष गामा सिंह ने किया