Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

महाराजगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन का दिया संदेश

सीवान(बिहार)महाराजगंज नगर पंचायत कार्यालय परिसर में जनजीवन हरियाली अभियान के तहत गुरुवार को नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र ने वृक्षारोपण किया। ईओ हरिश्चंद्र ने आम, लीची, कटहल तथा अशोक के वृक्षारोपण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण असंतुलित होने के वजह से लोग तरह तरह के बीमारियों से ग्रसित हो रहे है।

इसलिए स्वस्थ्य मानव समाज की स्थापना के लिए पृथ्वी पर हरे भरे वृक्षों का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह वर्तमान परिदृश्य में बृक्षो की कटाई हो रही है उससे प्राकृतिक संतुलन की स्थिति खराब हो रही है। प्राकृतिक संतुलन को लेकर ज्यादा से ज्यादा की संख्या में वृक्षारोपण हो। उन्होंने कहा कि हर जागरूक व्यक्ति की यह जवाबदेही बनती है कि समाज में पेड़ों के महत्व के बारे में समझाएं तथा प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ लगाने का संकल्प ले। मौके पर प्रधान सहायक मन्नू सिंह, विजय कुमार प्रजापति, अंशु सिंह, दूधनाथ प्रसाद, जीविका दीदी गीता देवी आदि उपस्थित थे।