Homeदेशराजनीति

लबाना बंजारा समाज का इतिहास अति प्राचीन और बहुत गौरवशाली है:एस पी सिंह लबाना

कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व सांसद हरि सिंह राठौड़

राष्ट्रीय राजधानी: दिल्ली में प्राचीन काल में नमक को ढोने वाले तथा उसका व्यापार करने वाले लबाना-बंजारा समाज ने अपने दो महान महापुरुषों बाबा मखन शाह लाबाना और बाबा लखी शाह बंजारा की संयुक्त जयंती समारोह कॉन्सटुयूशनल क्लब,रफी मार्ग नई दिल्ली में आयोजित किया।जिसकी अध्यक्षता पूर्व सांसद हरि सिंह राठौड़ ने की और मुख्य अतिथि अंकुश नारंग अध्यक्ष दिल्ली उपभोक्ता सहकारी थोक भंडार थे। इसके संयोजक एस पी सिंह लबाना अध्यक्ष उत्तर भारत अखिल भारतीय बंजारा सेवा संघ थे।आज के इस कार्यक्रम का मंच संचालन कृष्ण कुमार भारती संस्थापक प्राचीन लवणकार एवं व्यापारी जाति परिसंघ नई दिल्ली ने की।इस जयंती समारोह में देश के विभिन्न राज्यों के लबाना बंजारा समाज के सामाजिक बुद्धिजिवियों ने हिस्सा लिया और अपने महापुरुषों की त्याग व बलिदान पर चर्चाएं की तथा अपने गौरवशाली इतिहास पर भी प्रकाश डाला। लबाना बंजारा समाज को राष्ट्रीय स्तर पर संगठित कर इसके विकास के लिए काम करने की बातें कही गई तथा दिल्ली में बाबा लक्खी शाह बंजारा की मूर्ति स्थापित करने तथा उनके नाम पर दिल्ली में एक सड़क का नाम रखें जाने को लेकर सरकार से मांग की गई।