Home

कोरोना टीका लगने को लेकर चलंत अभियान का होगा संचालन

  • अभियान के संचालन में आरबीएसके कर्मियों की ली जायेगी मदद
  • राज्य स्वास्थ्य समिति ने पत्र जारी कर जिले के वरीय अधिकारियों को दिये जरूरी निर्देश

अररिया(बिहार)कोरोना टीका लगाने को लेकर संचालित अभियान में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में टीकाकृत किये जाने को लेकर जिले में चलंत टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जायेगा। लोगों को उनके घरों के नजदीक टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से टीका एक्सप्रेस के संचालन का निर्णय लिया गया है। टीका एक्सप्रेस का संचालन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम(आरबीएसके) के तहत संचालित वाहन का उपयोग किया जायेगा। आरबीएसके सदस्यों के सहयोग से चलंत टीकाकरण कार्य का संचालन किया जाना है।

क्षेत्र में सत्र संचालन का किया जायेगा व्यापक प्रचार-प्रसार

इसमें टीकाकरण सत्र का निर्धारण लाभार्थी के गांव के समीप किसी विद्यालय, सामुदायिक भवन, पंचायत सरकार भवन सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर किया जायेगा। पीएचसी प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक जीविका के आपसी समनव्य से टीकाकरण सत्र का निर्धारण किया जायेगा। सत्र संचालन की सूचना ससमय संबंधित क्षेत्र की आशा, एएनएम, जीविका व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी जाएगी। ताकि क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को संबंधित जानकारी उपलब्ध कराकर उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराया जा सके। एक गांव में टीकाकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद टीका एक्सप्रेस नजदीकी दूसरे गांव के चिह्नित टीकाकरण सत्र पर पहुंचेगा। चलंत टीकाकरण का कार्य सुबह 08 बजे से संचालित किया जायेगा।

प्रतिदिन न्यूनतम 200 लाभुकों के टीकाकरण का लक्ष्य

टीका एक्सप्रेस के माध्यम से चलंत टीकाकरण अभियान के तहत हर दिन 200 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें आरबीएसके के तहत कार्यरत एएनएम की मदद से टीकाकरण का कार्य संपादित किया जायेगा। उपलब्ध फार्मासिस्ट के माध्यम से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का ऑन स्पॉट पंजीकरण करते हुए उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराया जायेगा।

चलंत टीकाकरण दल को दिया जायेगा जरूरी प्रशिक्षण

चलंत टीकाकरण दल में शामिल सभी कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध कराया जायेगा। इसके तहत टीकाकरण, कोल्डचेन प्रबंधन, बायोवेस्ट प्रबंधन, एईएफआई प्रबंधन सहित अन्य जानकारी कर्मियों को दी जायेगी। कर्मियों को कोविन पोर्टल के संचालन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जिला अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध करायी जाएगी। इंटरनेट संबंधी खामियों की वजह से कोविन पोर्टल पर आंकड़ों के ससमय संधारन में आने वाली दिक्कतों से निपटने के लिये सत्र स्थल पर लाभुकों के विस्तृत विवरणी नाम, पता, आधार संख्या, जन्म तिथि, लिंग आदि को अलग से संधारित करते हुए टीकाकरण का कार्य संपन्न कराया जायेगा। कोविन पोर्टल पर इसका संधारण उसी दिन सुनिश्चित कराना जरूरी होगा।

टीका एक्सप्रेस के संचालन को लेकर दिये गये जरूरी निर्देश

आरबीएसके के जिला समन्वयक तारिक जमाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा टीका एक्सप्रेस के संचालन को लेकर जरूरी तैयारियां की जा रही है। प्रखंडवार अधिकारियों को इसे लेकर जरूरी निर्देश दिये गये हैं। टीका एक्सप्रेस के संचालन में प्रखंडवार आरबीएसके के पास उपलब्ध वाहन का उपयोग किया जायेगा। इसके माध्यम से लाभुकों को उनके घर के नजदीकी स्थानों पर सत्र आयोजित कर टीका लगाने का कार्य संचालित किया जायेगा। एक जगह पर टीकाकरण का कार्य पूर्ण होने पर वाहन नजदीकी गांव के दूसरे निर्धारित सत्र स्थल पर पहुंच कर 45 साल या इससे अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाने का कार्य करेगा।