Home

चुनावों में महिला वोटरों की भूमिका रहेगी अहम

ज्यादा से ज्यादा वोट देने के लिए महिलाओं से की गई अपील

छपरा(मांझी) बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार महिला सशक्तिकरण का बहुत बड़ा रोल रहेगा. विधानसभा चुनाव में इस बार महिला वोटरों की बहुत बड़ी भूमिका रहेगी. एक बेहतर सरकार चुनने के लिए महिलाओं को एकजुट होना होगा और महिला सशक्तिकरण का उदाहरण देते हुए वोट देने के लिए आगे आना होगा.  यह बातें जदयू सारण की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने मांझी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में महिलाओं के साथ संवाद के दौरान कही. उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपनी शक्ति को पहचानना होगा आधी आबादी में जो ताकत है, वह प्रदर्शित करने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को वोट परसेंटेज सुधारना जरूरी है. अगर महिलाएं घर से बाहर निकल कर अपना विधायक चुनें तो क्षेत्र का विकास बेहतर ढंग से होगा. उन्होंने महिलाओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में घरों से बाहर निकलकर वोट देने की अपील की और कहा कि यदि महिलाएं आज घरों से बाहर निकलकर वोट दे रही हैं तो इसके पीछे बिहार में नीतीश सरकार की बहुत बड़ी कामयाबी छीपी है. उन्होंने न  सिर्फ महिलाओं को उनका सम्मान दिलाया है बल्कि बराबरी का हक भी दिलाने में पूरा बेहतर कार्य किया है.

बिहार के विकास में महिलाओं की भागीदारी होगी अधिक

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में महिलाओं की भूमिका बेहद अहम हो जाती है, महिलाओं को कदम से कदम मिलाकर बिहार के विकास में आगे बढ़ना है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार सरकार महिलाओं के लिए योजनाएं लेकर आयी है, उस ने महिलाओं को नया आयाम दिया. बेटियों को पढ़ाने के लिए सरकार जितने पैसे खर्च कर रही है,  15 साल पहले बेटियों को घर में बंद रखा जाता था. लेकिन नीतीश कुमार की सरकार ने बेटियों को चारदीवारी से बाहर निकालकर बिहार के विकास में योगदान दिलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए सरकार ने जितनी भी योजनाएं लाई है, सब सफल हुआ है और अब महिलाओं का कर्तव्य बनता है कि वह घरों से बाहर निकले और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए वोट करें.

मांझी में चलाया गया महिला वोटरों के लिए जागरूकता कार्यक्रम

जदयू सारण की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने शनिवार को मांझी विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में जन संवाद कर महिला वोटरों को जागरूक किया और लोगों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की, उन्होंने कहा कि सारण में दूसरे चरण में 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे ऐसे में ज्यादा से ज्यादा वोट परसेंटेज हो इसके लिए लोगों को प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लॉकडाउन में बाहर से मजदूर लौटे तो उन्हें अतिथि की तरह बिहार में उन्हें सम्मान दिया गया और खाने पीने रहने तक की सुविधा उपलब्ध कराया गया.  बिहार सरकार ने कोरोना से लड़ाई में पूरे देश में अलग पहचान बनाई है.  उन्होंने बताया कि अब वक्त आ गया है कि सत्ता की बागडोर पुनः नीतीश कुमार के हाथों में दी जाए ताकि बिहार को विकसित राज्य बनाया जा सके.