Homeदेशबिहार

मैट्रिक का प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर छात्र ने अधिकारियों को आवेदन दे लगाई गुहार

छात्र ने जब सवाल किया तो लिपिक ने सेटिंग से अगले साल पास कराने की बात कही

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय माघर के एक छात्र का मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र नहीं मिला है।जिसके कारण परीक्षा में बैठने से बंचित रह सकता है।इसको लेकर छात्र रवीश कुमार ने बीडीओ व बीइओ को आवेदन देकर परीक्षा में शामिल कराने की गुहार लगाई है।दिए आवेदन में छात्र ने बताया है कि विद्यालय के नियम के अनुसार मैने अपना रजिस्ट्रेशन संख्या 9208600044/21 कराया था और विद्यालय के समय के अनुसार अपना फार्म भी भरा था।

उच्च विद्यालय माघर परिसर में बैठे प्रभारी प्रचार्य

लेकिन प्रवेश पत्र नहीं आया है।जब प्रवेश पत्र नहीं आने आया तो विद्यालय के लिपिक से बात किया तो उन्होंने ने बताया कि इस बार तुम्हरा परीक्षा नहीं होगा।तुम्हारा सभी खर्च राशि वापस कर दूंगा।जब मैंने प्रभारी प्रचार्य सुरेश सर से बात किया तो उन्होंने बोला कि इस साल परीक्षा नहीं होगा जिसके पास जाना है जा सकते हो।

इस तरह से विद्यालय में मेरे साथ ही नहीं हुआ है बल्कि और भी छात्रों का प्रवेश पत्र नहीं मिला है जिसके कारण भविष्य बर्बाद हो जाएगा।छात्र ने एक वीडियो बनाया है जिसमे लिपिक के द्वारा कहा जा रहा है कि तुम सब पैसे ले लो और अगले बार मैं सेटिंग कर दूंगा तुम्हरा रिजल्ट अच्छा आ जाएगा।अब प्रश्न उठा रहा है कि ये शिक्षक विद्यार्थियों को पढ़ाने में विश्वास करते है या सेटिंग से परीक्षा पास कराने में इसकी जांच विभाग के अधिकारियों को करनी चाहिए है।छात्र ने आरोप लगाया है कि सभी कर्मी जिस रैवया से कुर्शी पर लात रखकर विद्यालय व छात्र के रिश्ते को कलंकित करने का कार्य कर रहे है।जिसपर अधिकारियों को ध्यान देने की मांग की है।
इस संबंध में प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से बात किया तो उन्होंने ने इसकी जानकारी होने से इनकार किया

प्रभारी प्रचार्य सुरेश कुमार से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका मोबाइल बंद होने के कारण बात नहीं हुई।