Homeक्राईमझारखंडदेश

गिरिडीह के बिरनी में तीसरे दिन भी रहा चोरों का आतंक, भट्टसिंघा में दो घरों से नगदी समेत तीन लाख की चोरी

गिरिडीह(झारखंड) जिले बिरनी थाना के अरारी पंचयात अंतर्गत भट्टासिंघा में अज्ञात चोरों ने दो घर का ताला तोड़ नगदी समेत तीन लाख की जेबरात व बर्तन चोरी कर ले गए। बीते शनिवार रात को अज्ञात चोरों ने दो अलग अलग घर को निशाना बना दोनों घर का ताला तोड़कर नगदी समेत करीब तीन लाख की सोना चांदी की जेरात व बर्तन चुरा ले गए। जानकारी के अनुसार चोरों ने चोरी से पहले गांव की बिजली काट कर गांव को अंधेरा कर दिया। परिवार को सुबह लगभग 3 बजे घटना की जानकारी लगी। जानकारी के अनुसार केदार यादव के घर से एक लाख 20 हजार रुपये नगदी व एक लाख की सोना चांदी की जेवरात व करीब 50 हजार का कांसा पीतल के बर्तन व रामू यादव के घर से 15 हजार रुपये की कीमती कपड़ा व दस हजार का चांदी जेवरात को चोर ले उड़े। केदार यादव व रामू यादव ने कहा कि रात को सभी लोग खाना खा कर अपने अपने कमरे में सौ गए। जिस कमरे में रुपये व समान था उसे ताला बंद कर दिया था। एक जनवरी को पिकनिक की तैयारी के लिए बच्चे रविवार सुबह उठा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है।केदार यादव ने बताया कि छोटी बेटी की शादी का रिश्तार कोदोमरी में तय हुआ है। शादी फरवरी माह में होना तय हुआ था। शादी की तैयारी के लिए रुपये जमा किया था। पुश माह के बाद रुपये देने के लिए जाना था इसी वजह से पैसा इकट्ठा कर घर में रखा था। इसके अलावा बेटी को देने के लिए करीब 60 किलो कांसा पीतल के बर्तन की खरीदारी कर रखे थे। दो विवाहित बेटी का भी जेवरात यहीं रखा था। बड़ी बेटी हाल ही में अलग हुई थी इस वजह से जेवरात हमारे घर मे रखी थी । दोनों बेटी की सोना की जेवरात लगभग एक लाख रुपये का है। सभी जेवरात चोर चोरी कर ले गए।उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी पुलिस को दे दिया गया है। बिरनी पुलिस रविवार अहले सुबह भट्टासिंघा पहुंचकर घटना की छानबीन किया एवं परिजनों से जानकारी इकट्ठा किया। समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने थाना में आवेदन नहीं दिया था। बता दें कि पिछले तीन दिनों से लगातार बिरनी के अलग-अलग स्थानों में चोरी की घटना हो रही है।