Homeदेशबिहार

रेलवे फाटक खुला रहते ही गुजर गई ट्रेन,बाल बाल टला हादसा

खुले फाटक से गुजरात ट्रेन

महाराजगंज(सीवान)शुक्रवार को 05164 थावे छपरा कचहरी सवारी गाड़ी के गेटमैन की घोर लापरवाही का मामला संज्ञान में आया है। गनीमत रही ट्रेन रेलवे फाटक पार करते समय ट्रैक पर कोई वाहन या व्यक्ति नहीं गुजर रहा था। घटना पूर्वोत्तर रेलवे के बनारसी मंडल के दरौंदा मसरख रेलखंड की है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि 05164 थावे छपरा कचहरी सवारी गाड़ी भाया दरौदा मसरख के रास्ते छपरा कचहरी जा रही थी। शुक्रवार की संध्या में थावे से चल कर यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 5.47 बजे पर महाराजगंज रेलवे स्टेशन से खुली तथा ट्रेन के साथ चलने वाले गेटमैन महाराजगंज पूर्वी केविन फाटक संख्या 6 C को बिना बंद किए उक्त सवारी गाड़ी को पास कर दिया जिससे कुछ देर के लिए वहां पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। इस घटना में ट्रेन ड्राइवर, गार्ड और रेलकर्मी की लापरवाही साफ उजागर हुई है।

जो आमजन की जान की परवाह किए बिना रेलवे के नियम कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आए रहे है। गौरतलब है कि दरौंदा मसरख रेलखंड के सभी समपारो पर रेलवे का कोई कर्मचारी प्रतिनियुक्त नहीं है। जो ट्रेन के आने जाने के समय पर रेल फाटक को बंद कर सके। यह घोर लापरवाही रेलवे कर्मचारियों पर बहुत ही बड़ा सवाल खड़ा करता है हालांकि यह कोई नई बात नहीं है रोजाना ऐसे ही ट्रेन पार करती है। अब देखना यह होगा इस पर रेलवे के वरीय अधिकारी क्या कुछ करवाई करते है।