Homeदेशबिहारविश्वविद्यालय

जेपीयू के परीक्षा हॉल के डीपीआर का कुलपति ने लिया जायजा

सारण(छपरा)जयप्रकाश विश्विद्यालय छपरा में4 करोड़ 47 लाख 41 हजार 4 सौ 30 की लागत से बनने वाले परीक्षा हॉल के डीपीआर का कुलपति फारुख अली ने जायजा।इस दौरान उन्होंने ने संवेदक से बात कर जानकारी जी।

उक्त राशि में लगभग 12लाख का फर्नीचर है।ऐसी उम्मीद संवेदक से हुई वार्ता के आधार पर तथा बीएसईआईडीसी के इंजीनियर से हुई वार्ता से यह प्रतीत होता है कि फरवरी माह में परीक्षा भवन बनकर तैयार हो जायेगा तथा उसके उद्घाटन हेतु ,कोविड प्रोटोकोल को ध्यान में रखकर आगे बढाया जायेगा।

इस भवन के बन जाने के बाद विश्व विद्यालय की सारी परीक्षाऐं विश्वविद्यालय में ही आयोजित की जायेगी।

इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद, प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक, एफ ए श्री ए के पाठक, एफ ओ श्री नासिर जमाल, नोडल डॉक्टर सरफराज अहमद, इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित हुए।