Homeखेलझारखंडदेश

बेरोजगारी का दंश झेल रहे झारखंड के युवा सरकार गम्भीर नहीं,खेल में टाइम पास कर रहे युवा

गिरिडीह(झारखंड)जिले के गांडेय प्रखंड के जामजोरी पंचायत स्थित जामजोरी गांव में रविवार को फाइनल मैच के साथ 15 दिवसीय क्रिकेट टुर्नामेंट का समापन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो कलाम,जिला परिषद प्रतिनिधि मो. मुफ्ती सईद, झामुमो नेता मो. फरदीन उपस्थित थे।मुख्य अतिथियों ने फाइनल मैच खेलने पहुंची दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात किया तथा बेहतर खेल दिखाने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर जिला परिषद प्रतिनिधि मो मुफ़्ती सैयद ने कहा कि झारखंड के युवाओं में बेरोजगारी का दंश झेल रहे है वर्तमान राज्य सरकार को राज्य के युवाओं पर ध्यान देना चाहिए।वर्तमान समय में राज्य के युवाओं के पास रोजगार की कमी है, गांवों में शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क जैसी मुलभूत आवश्यकताओं की कमी है।वहीं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल टुर्नामेंट का आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा उभरकर सामने आती है।खेल बेहतर स्वास्थ्य के लिए बहुत ही आवश्यक है।खेल खेलने से युवाओं के बीच भाईचारा भी बढता है। इस विषय में झामुमो नेता मो.फरदीन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बता दें कि टुर्नामेंट का फाइनल मैच घाघरा और टोपैया के बीच खेला गया।जिसमें पहले बल्लेबाज करती हुई टोपैया की टीम ने 112 रन का स्कोर खड़ा किया। स्कोर का पीछा करने उतरी घाघरा की टीम ने आसानी से स्कोर का पीछा करके जीत दर्ज कर लिया।अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार और मेडल देकर सम्मानित किया।क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन जमजम क्लब जामजोरी के द्धारा किया गया था।टुर्नामेंट का शुभारंभ 23 दिसंबर को किया गया था।टुर्नामेंट में कूल 16 टीमों ने भाग लिया था। टुर्नामेंट का प्रत्येक मैच 12-12 ओवर का खेला गया था।क्रिकेट टूर्नामेंट खिलाड़ियों व दर्शकों के बीच पुरस्कार वितरण करते समय जिला परिषद प्रतिनिधि मोहम्मद मुफ्ती सैयद ने झारखंड सरकार पर साधा निशाना।