Homeक्राईमझारखंडदेश

चार घरों का ताला तोड़ नगदी समेत लाखों की चोरी, पुलिस ने ग्रामीणों को पहले ही किया था सचेत

बिरनी(गिरिडीह) थाना क्षेत्र के खेसरो,बसगना, खरियोडीह और चरघरा में बीते गुरुवार रात को पारा शिक्षिका प्रमिला देवी एवं बासुदेव महतो सहित दो अन्य गुरुदेव प्रसाद वर्मा एवं बुधन तुरी के घरों में अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया।जानकारी के अनुसार चोरों ने घर के छत पर चढ़ सीढ़ी के सहारे आंगन में प्रवेश कर बंद कमरे का ताला तोड़ 50 हजार नगदी समेत एक लाख की जेवरात ,कांसा एवं पीतल के बर्तन व जरूरी कागजात तथा बकरा को अज्ञात चोरों ने चुरा ले गए। जिसमे खेसरो के पारा शिक्षिका प्रमिला देवी के घर से 50 हजार नगदी व एक लाख का सोना चांदी जेवरात,कांसा पीतल बर्तन व जरूरी कागजात,गुरुदेव प्रसाद वर्मा के घर का ताला तोड़ा लेकिन चोरों ने चोरी नहीं कर सके। परिवार वाले रात को जगे रहने के कारण चोरों ने सिर्फ ताला तोड़ चलते बने। लेकिन आंगन में रखा साइकिल को उठा ले गए । चोरों ने साइकिल को घर से कुछ दूर पेशम जंगल मे उसे फेंक दिया। वहीं दूसरी ओर चरघरा निवासी बासुदेव महतो के घर से 50 हजार नगदी व जेवरात तथा कांसा एवं पीतल के बर्तन को चुरा ले गए। अज्ञात चोरों ने वहां से बसगना में बुधन तुरी का घर का ताला तोड़ बकरा को चुरा ले गए।
पारा शिक्षिका प्रमिला देवी ने बताया वह महाजन से कर्ज लिया था। महाजन को कर्ज वापस देने के लिए गुरुवार पास को बैंक से रुपये निकाल कर घर में रखी थी।शुक्रवार को महाजन को कर्ज वापस करती लेकिन चोरों ने रात को ही ताला तोड़ 50 हजार नगदी,25 हजार का सोना चांदी जेवरात व 75 हजार का कांसा पीतल वर्तन को चुरा ले गए। घर में महिला समेत एक बहु एवं दो बेटियां और एक छोटा बेटा रहता है।पति कोलकाता में नैकरी करते हैं।
वहीं दूसरी ओर चरघरा निवासी बासुदेव महतो ने बताया की पिछले साल वह बेटी की शादी किया था उसी का 50 हजार बकाया था रात को ही महिला स्वयं सहायता ग्रुप से 50 हजार रुपये कर्ज लिया था ताकि कर्ज दिया जा सके । कहा पैसे को सर्ट के पॉकेट में ही रखा था चोरों ने सर्ट ही ले गया।गुरुदेव प्रसाद वर्मा ने कहा कि गुरुवार शाम करीब आठ बजे बिजली कटते ही थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह गांव पहुंचकर ग्रामीणों को सजग रहने के लिए अपील किया और कुछ ही देर करीब आधी रात करीब 12 बजे को अज्ञात चोरों ने घटना का अंजाम दे दिया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मौके पर ही रात को गांव पहुंच जांच पड़ताल करने शुरू कर दिया।पुलिस की बढ़ती सक्रियता के बाद भी बिरनी में चोरी की घटनाए थमने का नाम नहीं ले रहा है। अज्ञात चोरों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। चोर सभी घटनाओं को एक ही तरह से अंजाम दे रहे है। प्रत्येक घटना में चोर पहले बिजली काटता है उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देता है। थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शाम ढलते ही गांवो में प्रवेश कर ग्रामीणों को सावधानी बरत कर सोने को कहते है। उसके बाद भी चोर पुलिस की चुनौती देते हुए घटना की अंजाम दे रहे है। गुरुवार शाम करीब 8 बजे कई गांवों का बिजली कटते ही थानाध्यक्ष उन गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों को सावधान रहने के लिए कहा। पुलिस हर गांव में रात को गस्ती कर रहे थे जिसके बाद भी अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया।

क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि
झामुमो नेता सन्तोष कुमार कहते हैं कि इन दिनों थाना में सिर्फ दलाली हो रही है। यदि दो भाई आपस में लड़ गए तो थाना दूसरे पक्ष को फोन कर थाना बुलाती है और उससे भी काउंटर केश करने को कहती है फिर दोनों पक्ष को बुला कर दोनों से पैसा लेकर मामला खत्म कराती है। थाना को पंचयात भवन बना दिया गया है।बिरनी पुलिस पंचयात करने एवं वसूली में व्यस्त है और चोर चोरी में।