Home

साइंस के जिला टॉपर अंकित कुमार को बधाई देने वालो को लगा तांता

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के रामपुर कोठी गांव के आंगनवाड़ी सहायिका अनिता कुँवर के छोटे पुत्र अंकित कुमार ने इंटर साइंस के परीक्षा में 457 अंक लाकर जिला में टॉपर बना है।अंकित कुमार एसएस उच्च सह इंटर कॉलेज भगवानपुर हाट का छात्र है।अंकित कुमार को जिला में टॉपर बनने की सूचना मिलते ही उन्हें सम्मानित व बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है।शनिवार को रामदेव विचार मंच के अध्यक्ष अभिषेक सिंह,राष्ट्र सृजन अभियान के अध्यक्ष अमिताभ कुमार,पूर्व जिला पार्षद अवधकिशोर सिंह आदि ने घर पहुँच छात्र को साल,कलम आदि देकर सम्मानित व बधाई दिया।अंकित दो भाई व दो बहन है।

जिसमे सबसे छोटा है।जब छोटा था अभी इनके पिता सरोज ठाकुर का निधन हो गया था। अंकित ने बताया कि आगे देश सेवा में जाने के लिए एनडीए की तैयारी करने है।वही अन्य छात्रों में ज्योति कुमारी पिता प्रह्लाद साह 440 अंक लाकर विद्यालय में बालिकाओं में प्रथम स्थान बनाई है। जबकि सचिन कुमार पिता हरेंद्र राय 449 अंक,अनुज कुमार पिता शंकर साह 411 अंक,आनन्द कुमार अगनोहोत्री को 409 अंक ,सुमित कुमार पिता सुरेश राम 395अंक,अविनाश कुमार पिता सुरेश पासवान 380 अंक,ज्योति कुमारी पिता दिलीप पण्डित को 374 अंक,अर्चना कुमारी पिता मनोरंजन महतो 327 अंक,खुशी कुमारी पिता विजय प्रशाद 311 अंक लाकर परचम लहराया है।उच्च विद्यालय हिलसड के छात्र प्रिंस कुमार श्रीवास्तव पिता धर्मेन्द कुमार प्रसाद 415 अंक लेकर विद्यालय टॉपर बना है।इंटरमीडिएट में छात्रों के अच्छा रिजल्ट आने पर प्रचार्य लालबाबू कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।