Homeदेशबिहार

महाराजगंज में आगनवाड़ी केंद्रों पर हुआ टीएचआर का वितरण

महाराजगंज(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर टीएचआर का वितरण किया गया।जिसमे पोखरा पंचायत के समुदायिक भवन पोखरा मठिया वार्ड संख्या 6 स्थित आगनवाड़ी केंद्र पर गुरुवार को सेविका किरण भारती ने टेक होम राशन का वितरण किया। सेविका किरण भारती ने बताया कि टीएचआर का वितरण मुख्य रूप से गर्भवती महिला,धात्री महिला और 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों में किया जाता है।

तथा 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र पर मेनू के अनुसार पोषाहार बनाकर खिलाया जाता है। मौके पर महिला पर्यवेक्षक अंशु किरण ने टीएचआर वितरण का निरीक्षण किया। प्रवेक्षिका अंशु किरण ने बताया कि आज प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर का वितरण किया जा रहा है। टीएचआर का मुख्य उद्देश्य देश से कुपोषण को मिटाना है। सरकार चाहती है कि भारत में एक भी बच्चा कुपोषित नही रहे। केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर इस कार्यक्रम को चलाते है ।