Homeदेशबिहार

सतत जीविकोपार्जन योजना के द्वारा चयनिय परिवारों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

भगवानपुर हाट(सीवान)जीविका के जिला परियोजना समन्वयन इकाई सीवान द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना के द्वारा चयनित परिवारों को तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रखंड मुख्यालय में स्थित कृष्णा विवाह भवन में सम्पन्न हो गया।मुख्यमंत्री के द्वारा जीविका के माध्यम से महत्त्वकांक्षी परियोजना सतत जीविकोपार्जन योजना चलाया जा रहा है।इसके के अंतर्गत चयनित किए गए लक्षित परिवार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार से जोड़ा जाता है तथा रोजगार से जोड़ कर लक्षित परिवारों को व्यवसायिक जानकारी के बारे में समय समय पर प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी दिया जाता है ताकि वो व्यवसाय के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सके।इस प्रशिक्षण में प्रखंड के 40 सतत जीविकोपार्जन योजना के द्वारा चयनिय जीविका दीदी शामिल हुई।जिनका सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत स्वरोजगार कराया गया था।जिसमे उनके पास उपलब्ध कराई गई राशि 50% वृद्धि हुई है तथा उनको मासिक चार हजार रुपया से अधिक आय है।

प्रशिक्षण के दौरान साधनसेवी ने बताया कि जो लक्षित परिवार का व्यवसाय दिए दो वर्ष से ऊपर हो गया है उन्हें व्यवसायिक साक्षरता के गुणों में निपुण करवा कर ग्रेजुएशन करवाना है ताकि उस लाभार्थी को व्यवसाय संबंधित पूर्ण जानकारी हो सके तथा स्वयं से अपने व्यवसाय को चलाने में निपुण बनाने के उदेश्य से प्रशिक्षण दिया गया।सतत जीविकोपार्जन योजना के नोडल प्रीतम कुमार ने लक्षित परिवार की दीदी को व्यवसाय संबंधित जानकारियां दिया।वही डीआरपी रंजीत शुक्ला,बीपीएम ईश्वरचन्द्र कुशवाहा ने सभी लक्षित परिवार को बेहतर विकास कैसे हो सकता है इसके बारे में विस्तृत जानकारी दिया तथा दीदियों से स्वरोजगार से मिले आर्थिक संपन्नता के उनके अनुभव को सुना।इस मौके पर जिला संचार मैनेजर दीपक कुमार, बीआरपी कृष्णा कुमार यादव,एमआरपी विवेक कुमार, आशा देवी, तारा खातून,मालती कुँवर,कलावती देवी,बबिता देवी,निर्मला देवी, चिंता देवी आदि उपस्थित थे।