Home

छठ महापर्व में करना होगा कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन

छठ को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन
चार दिवसीय सूर्योपासना का छठ महापर्व आज से

  • छठ घाटों पर एम्बुलेंस के साथ स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम की होगी व्यवस्था:

पूर्णिया(बिहार)वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण के बीच सूर्योपासना के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत बुधवार को नहाय खाए से होगी।
गुरुवार को खरना, शुक्रवार को सांध्यकालीन अर्घ्य एवं शनिवार को प्रातःकालीन अर्ध्य के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की समाप्ति हो जाएगी। इस पर्व को लेकर गृह विभाग के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से नयी गाइडलाइन जारी की गयी है।

राज्य सरकार के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने एक पत्र जारी कर यह निर्देश दिया है कि राज्य के विभिन्न छठ घाटों पर विभिन्न माध्यमों से कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों के संबंध में जानकारी दी जाए। संयुक्त रूप से जारी पत्र में कहा गया है कि छठ महापर्व के दौरान 10 वर्ष से नीचे के बच्चों एवं 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग के साथ जो सर्दी, खांसी, बुखार या अन्य तरह की गंभीर बीमारियों से ग्रसित हों वे छठ घाट जाने से परहेज करें।

  • छठ घाटों पर एम्बुलेंस के साथ स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम की होगी व्यवस्था:

सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि छठ महापर्व के अवसर पर ज़िले के विभिन्न छठ घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चिकित्सक टीम के साथ एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी। पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के पूर्णिया सिटी घाट, काली मंदिर घाट, कप्तान पुल, सौरा नदी घाट एंव दमका नहर चौक गुलाबबाग घाट पर सदर अस्पताल के अधीक्षक के नेतृत्व में एम्बुलेंस के साथ स्वास्थ्य विभाग की एक टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं रहमत नगर बक्सा घाट, बैलोरी बाईपास कोशी नदी घाट एवं हरदा घाट पर पूर्णिया पूर्व प्रखण्ड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एम्बुलेंस के साथ अपने मेडिकल टीम के साथ मुस्तैद रहेंगे। वहीं कसबा प्रखंड के महावीर चौक के नजदीक छठ घाट पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई हैं। कृत्या नगर प्रखण्ड के काझा कोठी तालाब घाट व चातर छठ घाट पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नगर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एम्बुलेंस व मेडिकल टीम के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को गंगा सागर पोखर घाट पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एम्बुलेंस व मेडिकल टीम के साथ आगामी 20 व 21 नवंबर के लिए प्रतिनियुक्ति की गई है। सीएस ने बताया कि आगामी 20 व 21 नवंबर को आयोजित छठ महापर्व के अवसर पर छठ व्रतियों के साथ श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग है।

कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी:
सीएस ने बताया कि कोरोना काल में छठ पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी किए गए हैं। इसके अनुसार लोगों से घाटों की जगह अपने घर की छतों पर अर्घ्य देने की अपील की गई है। साथ ही घाटों पर सीमित मात्रा में ही व्रतियों के पूजा करने की व्यवस्था की जा रही है। घाटों पर जाने वाले व्रतियों या श्रद्धालुओं के लिए दो गज की सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।

घाटों पर आयोजकों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा अनिवार्य:

-छठ घाटों पर आने वाले व्रतियों, आयोजकों, श्रद्धालुओं को स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्धारित मापदंडों का पालन करना होगा।
-छठ घाटों पर स्पर्श करने वाले स्थलों या बैरिकेडिंग को समय-समय पर सफ़ाई कराना सुनिश्चित करना होगा।
-खतरनाक छठ घाटों पर भीड़ नहीं लगाने के लिए सूचनाओं पर ध्यान देना होगा।
-छठ घाटों के आसपास या आने जाने वाले स्थलों पर थूकना होगा वर्जित।
-छठ घाटों पर दो गज की सामाजिक दूरी अपनाने के लिए बैठने की व्यवस्था आयोजन समितियों द्वारा की जाएगी।
-आयोजन समितियों द्वारा कम से कम 2 गज की दूरी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने के साथ ही मास्क का प्रयोग व सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी ।

  • घाटों पर खाद्य पदार्थ के वितरण पर होगा रोक।

कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन:

  • एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
  • सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
  • अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
  • आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
  • छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।