Home

किसान सलाहकारों को जैव विविधता पंजी संधारण का प्रशिक्षण समाप्त

अंतिम दिन आठ प्रखंडों के किसान सलाहकार हुए शामिल

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में जिला के सभी प्रखंडों के किसान सलाहकारों को जैव विविधता पंजी संधारण का प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रथम पाली में आंदर ,दरौंदा, रघुनाथपुर , हसनपुरा तथा सिसवन प्रखंड एवं दूसरी पाली में बसंतपुर , महराजगंज , हुसैनगंज प्रखंड के किसान सलाहकारों प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक कृषि बैज्ञानिक डॉ वरुण ने किसान सलाहकारों को प्रशिक्षण दिया। वरीय बैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने जैव विविधता अधिनियम 2020 के संग्रह करने हेतु किसान सलाहकारों को प्रशिक्षण के बाद प्रारूप पंजी उपलब्ध कराया गया । जिसमे कृषि जैव विविधता,पालतू पशु,, फलदार पौधे , घास , चारा , खर पतवार , फसलों के कीड़े मकोड़े के प्रकोप आदि का प्रारूप तैयार करना है। उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक चला इस प्रशिक्षण में जिले के सभी प्रखंड के किसान सलाहकार शामिल हुए ।इस अवसर डॉ सुनील कुमार मंडल , इंजीनियर कृष्ण बहादुर क्षेत्री ने प्रशिक्षण दिया।प्रशिक्षु के रूप में संतोष कुमार राम, धनंजय कुमार सिंह ,सुरेंद्र राम, ब्रजेश कुमार,निशा कुमारी,अरविंद कुमार,किरण कुमारी,प्रमिला कुमारी,मनोज कुमार सिंह , राणा सिंह , अभिषेक सिंह आदि किसान सलाहकार शामिल थे।