Homeदेशबिहारविविध

दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ बीका भवन में उद्धाटन

हाजीपुर(वैशाली)बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान हाजीपुर के दशरथ मांझी सभागार में 11 फरवरी से 12 फरवरी तक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (TWO DAYS TRAINING PROGRAM IN MENTAL HEALTH FOR PRISON MEDICAL OFFICERS) का आयोजन किया गया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन NIMHANS, Bengaluru के सहयोग से संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री चैतन्य प्रसाद, भा०प्र०से०,अपर मुख्य सचिव गृह विभाग बिहार पटना के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री चैतन्य प्रसाद, भा0प्र0से0 अपर मुख्य सचिव गृह विभाग बिहार पटना को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।सभागार में आगमन के पश्चात् निदेशक BICA द्वारा मुख्य अतिथि एवं मंचासीन पदाधिकारियों को पौधा प्रदान कर स्वागत किया गया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य की विभिन्न काराओं में कार्यरत कुल 124 चिकित्सक,मिश्रक एवं परिधापक प्रशिक्षण ले रहे है।साथ ही संस्थान में प्रशिक्षणरत 21 नवनियुक्त प्रोबेशन पदाधिकारी,02 नवनियुक्त काराधीक्षक एवं 101 महिला कक्षपाल भी प्रतिभागी के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें हैं तथा ऑनलाईन माध्यम से राज्य की काराओं के काराधीक्षक जुड़े हुए हैं।प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री नीरज कुमार झा निदेशक BICA ने इस सेमिनार में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया एवं कहा कि NIMHANS, Bengaluru के सहयोग से BICA में आज दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है।

पूर्व में वर्ष 2021 में भी इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का BICA द्वारा आयोजन किया गया था।जिसके उपरान्त काराओं में संसीमित बंदियों के ईलाज में आवश्यक सुधार हुए।उन्होंने बताया कि NIMHANS द्वारा Prison के लिए यह द्वितीय कार्यक्रम है।उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि महोदय का अतिव्यस्तम कार्यक्रम के बावजूद BICA में पधारना BICA के प्रति उनके लगाव को परिलक्षित करता है।उन्होंने कहा कि Prison के लिए काफी सुखद क्षण है।आज यह कार्यक्रम ऑफलाईन के साथ-साथ ऑनलाईन सम्पूर्ण बिहार की काराओं में जुड़ा हुआ है।BICA आगे भी निरंतर इसी तरह के प्रशिक्षण इत्यादि का आयोजन करता रहेगा।प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुये निदेशक,स्वास्थ्य,कारा एवं सुधार सेवाएँ बिहार पटना ने उपस्थित प्रतिभागियों से कहा कि आप सभी के लिये आज एक सुनहरा अवसर है।आप सभी NIMHANS Bengaluru से उपस्थित चिकित्सकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे तथा कार्य क्षेत्र में प्रतिपादित करेंगे।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुये NIMHANS, Bengaluru से उपस्थित चिकित्सक Dr. Naveen Kumar C, Professor of Psychiatry and Head Community Psychiatry Unit NIMHANS Bengaluru ने बताया कि आज दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का NIMHANS, Bengaluru के सौजन्य से BICA द्वारा आयोजन किया जा रहा है।यह बहुत ही हर्ष का विषय है।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री जयेश रंजन, प्रबंध निदेशक Bihar State Institute of Mental Health and Allied Sciences, Koilwar, Bhojpur, BICA ने सभी पदाधिकारियों का अभिवादन किया एवं प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी प्रतिभागी इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषयों को एकाग्र होकर प्रशिक्षण लें एवं अपने कार्य क्षेत्र में प्रतिपादित करते हुए मानसिक रूप से अस्वस्थ बंदियों के ईलाज हेतु तत्पर रहें।इस कार्यक्रम को ऑनलाईन माध्यम से संबोधित करते हुये NIMHANS Bengaluru से उपस्थित Dr. Pratima Murthy, Director and Senior Professor of Psychiatry, NIMHANS, Bengaluru ने बताया कि मानसिक रूप से अस्वस्थ बंदियों के हितार्थ वर्ष 2021 में NIMHANS, Bengaluru के सौजन्य से BICA में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम की सराहना की तथा कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम को कराये जाने से काफी सीखने को मिलता है।जिसमें हमें समाज को सुधारने की दिशा में बल मिलता है।इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री रजनीश कुमार सिंह,संयुक्त सचिव सह निदेशक (प्र0)कारा एवं सुधार सेवाएँ, बिहार पटना ने कहा कि पूर्व के वर्ष में भी मानसिक स्वास्थ्य पर प्रशिक्षण कराया गया था।जिसे आगे बढ़ाने हेतु आज पुनः दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।काराओं में मानसिक चिकित्सा से संबंधित काफी सुधार हुये हैं।पुनः कार्यक्रम के माध्यम से सुधार की दिशा में कदम बढ़ाना है।NIMHANS, Bengaluru के उपस्थित चिकित्सक जो आज यहाँ प्रशिक्षण देने हेतु उपस्थित हुए हैं वो राष्ट्र स्तर के गुणी साधन व्यक्ति हैं उनसे सीखें।उन्होंने बताया कि आज राज्य की सभी काराओं में Jail Radio कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सभी प्रतिभागियों को उन्होंने इस कार्यक्रम के द्रष्टव्य एक SOP बनाने हेतु आवश्यक निदेश दिये।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री दिनेश कुमार राय, भा०प्र०से० महानिरीक्षक,कारा एवं सुधार सेवाएँ, बिहार पटना ने कहा कि काराओं के चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ के प्रशिक्षण हेतु विभाग विगत कई दिनों से तत्पर था।आज NIMHANS, Bengaluru के सहयोग से पुनः दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया है।कारा सिर्फ सजा की जगह नहीं है।काराओं को सुधारात्मक संस्थान की संज्ञा दी गई है।यह सुखद संयोग है कि ऑनलाईन माध्यम से भी काफी लोग जुड़े हुए हैं।इस दो दिवसीय सेमिनार में आप सभी प्रतिभागी प्रशिक्षित हों जिससे काराओं में बंदियों को मानसिक तौर पर सुधार करने हेतु सहायता मिलेगी। उन्होंने BICA की उपलब्धियों को सराहते हुये कहा कि भविष्य में भी कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्रयत्नशील रहें।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि श्री चैतन्य प्रसाद, भा०प्र०से० अपर मुख्य सचिव गृह विभाग बिहार पटना ने कहा कि आप सभी ने इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया है।उन्होंने NIMHANS Bengaluru से उपस्थित चिकित्सकों का स्वागत किया।उन्होंने कहा कि काराओं में बंदियों के लिये Mental Health की प्रासंगिकता बहुत ही महत्वपूर्ण है। बंदी के काराओं में प्रवेश के साथ ही बंदियों का मानसिक स्वास्थ्य का जाँच एक गंभीर चिंता का विषय है।बंदियों के कारा में प्रवेश के उपरान्त Health Screening के समय ही उसके मानसिक व्यवहार का पता लगाया जा सकता है।वर्तमान में राज्य की काराओं में बंदियों के मानसिक स्वास्थ्य की जाँच के लिये Mental Health Tracking System Develop किया गया है।जिससे मानसिक रोग से ग्रसित बंदियों का ससमय पता लगाकर उपचार किया जा सकता है।इस हेतु राज्य की चार काराओं यथा आदर्श केन्द्रीय कारा बेऊर पटना शहीद खुदीराम बोस केन्द्रीय कारा मुजफ्फरपुर,शहीद जुब्बा सहनी केन्द्रीय कारा भागलपुर एवं केन्द्रीय कारा गया में मानसिक रोग से ग्रसित बंदियों के लिये एक समर्पित ईकाई का निर्माण किया गया है।उक्त ईकाई में मानसिक रोग विशेषज्ञ उपलब्ध है।जिनके द्वारा मानसिक रोग से ग्रसित बंदियों का समुचित ईलाज किया जाता है।इसके अतिरिक्त सभी केन्द्रीय काराओं में भी मनोचिकित्सक की आवश्यकता हैं।उन्होंने बताया कि वर्तमान में NHRC द्वारा वर्ष 2021 में प्रकाशित राष्ट्रीय आंकड़ों की कुल संख्या 9180 में बिहार राज्य के काराओं में अन्य राज्यों की तुलना में मानसिक रूप से बीमार बंदियों की संख्या 196 है।जो काफी कम है।मानसिक रोगियों का समय से पहचान हो जाने तथा ईलाज प्रारंभ कर दिये जाने से जहाँ एक ओर प्रशासनिक समस्या में भी कमी होगी।वहीं ईलाजोपरान्त उन बंदियों का Trial भी ससमय पूरा किया जा सकेगा।इस तरह का प्रशिक्षण पूर्व में भी BICA द्वारा किया गया है।जबकि इस बार पुनः BICA एवं NIMHANS के सार्थक प्रयास से इस आयोजन के लिये दोनों संस्थानों का उन्होंने धन्यवाद दिया तथा विभिन्न काराओं से उपस्थित चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ को पूरे मनोयोग से इस कार्यक्रम के विषय वस्तु से लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री चैतन्य प्रसाद भा०प्र०से०अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग बिहार पटना को सप्रेम शॉल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीमती जया लक्ष्मी शिवम विशेष कार्य पदाधिकारी BICA हाजीपुर द्वारा किया गया।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती ज्ञानिता गौरव, उपनिदेशक BICA हाजीपुर द्वारा किया गया।इस अवसर पर कारा एवं सुधार सेवाएँ बिहार, पटना तथा बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान हाजीपुर के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।