Home

पनियाडिह में भूमि विवाद में बंदूक गरजने से दो घायल

चार बाईक व एक जिंदा कारतूस ,एक खोखा बरामद
भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के सराय पड़ौली पंचायत के पनीयाडिह गांव में शनिवार के शाम दो पक्षों में भूमि विवाद को लेकर बंदूक गरज उठे। जिसमे एक महिला सहित दो लोग गोली से घायल हो गए । घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज हेतु भर्ती कराया गया । जहां से चिकित्सकों ने घायल महिला राम सुंदरी देवी का चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया है।

दूसरा घायल अमरजीत कुमार बताया जा रहा है।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार,एएसआई सीपी पासवान,बली राय,रामविलास राय,आफताब आलम दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल करते हुए एक व्यक्ति शिवकरण साह को चार बाइक,एक जिंदा कारतूस व एक खोखा के साथ हिरासत में लिया है।हिरासत में लिए शिवकरण साह घायल होने के कारण पुलिस इलाज हेतु सीएचसी में भर्ती कराया है।घायल शिव करण का स्थिति चिंताजनक होने पर इन्हें भी सीवान रेफर कर दिया।अमरजीत कुमार ने बताया कि धर्मनाथ साह के परिवार से कुछ दिन पहले जमीन की खरीदारी हुई थी।

जिससे उनके अन्य पटीदारों नाराज चल रहे थे।जिसके कारण मदन साह व शिवकरन साह ने बाहरी लोगों को बुलाकर हमला कराया है ।जिसमे आधा दर्जन बाइक पर लगभग पंद्रह से बीस लोग पहुंचे और गोली चलना शुरू कर दिया । जिससे दो लोग घायल हो गए ।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस गोलीबारी में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी में जुटी हुई है । उन्होंने कहा कि स्थित समान्य है ।