Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

कायाकल्प कार्यक्रम के तहत सीएचसी श्रेणी में जिले के चार स्वास्थ्य केंद्र होंगे पुरस्कृत

राज्यस्तरीय अवार्ड कमेटी ने जारी की पुरस्कृत होने वाले स्वास्थ्य संस्थानों की सूची:
महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिये चयनित सीएचसी को मिलेगा 01 लाख रुपए का इनाम:

कटिहार(बिहार)कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत राज्यस्तरीय अवार्ड कमेटी ने वर्ष 2021-22 में पुरस्कृत होने वाली स्वास्थ्य संस्थानों की सूची जारी कर दी है। पुरस्कार के लिये तीन श्रेणियों में स्वास्थ्य संस्थानों के चयन का प्रावधान है। इसमें सीएचसी श्रेणी में पुरस्कार के लिये चयनित 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले कुल 45 स्वास्थ्य संस्थानों में कटिहार के चार स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। इसमें सीएचसी डंडखोरा 89.57 अंक, अनुमंडलीय अस्पताल बारसोई 84 अंक, सीएचसी फल्का 79.57 अंक व सीएचसी कोढ़ा को 78.29 अंक प्राप्त है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिये संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों को 01 लाख रुपये सराहना पुरस्कार के रूप में उपलब्ध कराया जाना है। उक्त राशि स्वास्थ्य संस्थान के रोगी कल्याण समिति के खाते में भेजी जायेगी। कायाकल्प कार्यक्रम के तहत जिले की इस उपलब्धि से स्वास्थ्य महकमा उत्साहित है। सिविल सर्जन डॉ डीएन पांडेय ने कहा कि सभी स्वास्थ्य इकाइयों को पुरस्कार राशि जल्द उपलब्ध करा दी जायेगी। उपलब्ध राशि में 25 प्रतिशत राशि अस्पताल के सभी कर्मियों के बीच नगद प्रोत्साहन राशि के रूप में वितरित की जायेगी। शेष 75 प्रतिशत राशि का अस्पताल के विकास पर खर्च किया जाना है। इससे अस्पताल में स्वच्छ पेयजल, फायर सेफ्टी, रैंप, रैलिंग, हर्बल गार्डन सहित अन्य कार्यों में खर्च किया जाना है।

स्वच्छ व स्वास्थ्यवर्द्धक माहौल का निर्माण कार्यक्रम का उद्देश्य :
सिविल सर्जन डॉ डीएन पांडेय ने कहा कि निर्धारित मापदंड के आधार पर स्वास्थ्य संस्थानों का विकास, बेहतर सेवाओं की उपलब्धता, स्वच्छ व स्वास्थ्यवर्द्धक माहौल का निर्माण कायाकल्प कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए विभागीय स्तर से स्वच्छता, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, हॉस्पिटल इंफेक्शन, मरीजों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों के व्यवहार को फोकस किया जाता है। स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छ व शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, परिसर की साफ-सफाई का इंतजाम, शौचालय की सुविधा सहित अस्पताल में शांत व स्वच्छ वातावरण के निर्माण के आधार पर कायाकल्प कार्यक्रम के तहत संस्थानों की ग्रेडिंग की जाती है।

सामूहिक प्रयास से मिली उपलब्धि:
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डीपीएम स्वास्थ्य डॉ किसलय कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी। इस उपलब्धि को सामूहिक प्रयास का नतीजा बताते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों की बेहतरी को लेकर हमारा सामूहिक प्रयास आगे भी जारी रहेगा। वरीय अधिकारियों के सहयोग, संबंधित स्वास्थ्य इकाई के कर्मियों की कड़ी मेहनत व सकारात्मक सोच के परिणामस्वरूप हमें ये उपलब्धि हासिल हुई है। इसे आगे और बेहतर बनाने का प्रयास जारी रहेगा।