Homeकृषिदेशबिहारविदेश

द्विपक्षीय व्यापार और संभावित निवेशों के विस्तार पर कनाडा के कृषि मंत्री से मिले केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस

पटना(बिहार)राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कनाडा के कृषि मंत्री डेवीड मारिट डिप्टी,असिस्टेंट डिप्टी मिनिस्टर ऑफ एग्रीकल्चर पाॅल जाॅनसन,जेम्स चेरेविक तथा अन्य प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में द्विपक्षीय व्यापार और संभावित निवेश अवसरों के विस्तार के तरीके पर भी चर्चा हुई। जिसमें दोनों देश भारत और कनाडा के बीच आयात और निर्यात संबंधों की ओर बढ़ावा मिल सकेगा। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के क्षेत्र में केन्द्रीय मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस एवं कनाडा शिष्टमंडल के बीच सकरात्मक बातचीत हुई।श्री पारस कनाडा के कृषि विभाग से आये हुए शिष्टमंडल के माध्यम से मिलकर कार्य करने की संभावनाओं पर चर्चा की।

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के मुताबिक,आत्मानिर्भर भारत अभियान के तहत शुरू की गई सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमी (पीएमएफएमई)योजना का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक केंद्र प्रायोजित योजना है जिसका उद्देश्य खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के असंगठित क्षेत्र में मौजूदा व्यक्तिगत सूक्ष्म उद्यमों की प्रतिस्पर्धा को बढ़ाना और इसको बढ़ावा देना है क्षेत्र के किसान उत्पादक संगठनों,स्वयं सहायता समूहों और उत्पादक सहकारी समितियों को उनकी संपूर्ण मूल्य श्रृंखला के साथ सहायता प्रदान करते हैं।श्री पारस ने कनाडा के कृषि मंत्री से खाद्य प्रसंस्करण उद्योग क्षेत्र में हुए अभुतपूर्व विकास की जानकारी दी और कहा कि भारत और कनाडा भौगोलिक रूप से दूर है फिर भी दोनों देशों का संबंध मधुर है।श्री पारस ने आगे कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय मित्रता की स्थाई कड़ी के रूप में कार्य करते हैं।यह जानकारी प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।