Homeझारखंडदेश

कोल इंडिया प्रबंधक के विरोध में काला बिल्ला लगाकर संयुक्त मोर्चा का विरोध प्रदर्शन

झारखंड ब्यूरो
बेरमो बोकारो(झारखंड) एनसीएडब्लूए के, 11वें वेतन समझौता के लिए सातवां बैठक समाप्त होने के बावजूद भी कोई नतीजा नहीं निकला। जिससे कोल इंडिया प्रबंधन की मजदूरों के प्रति गंदी नियत साफ झलकती है। इसी के विरोध में शुक्रवार को दुग्दा कोल वाशरी के मेन गेट में, संयुक्त मोर्चा, बीएमएस,सीटू, एचएमएस,एटक, झाकोकायू,के तत्वाधान में, गेट मीटिंग के माध्यम से, काला बिल्ला लगाकर, कोल इंडिया प्रबंधक के खिलाफ, राष्ट्रीय स्तर पर, विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। गेट पर हुई बैठक की अध्यक्षता घूरन प्रसाद, एवं संचालन एस के मिश्रा के द्वारा किया गया। जहां मुख्य तौर पर उमेश कुमार सिंह, गोपाल चक्रवर्ती,जितेंद्र सिंह, सतनारायण महतो, प्रदीप महतो, ओम प्रकाश चौधरी, आसनी मांझी, साहिब राम मांझी, भीम लाल महतो, डी रजक, धनेश्वर सोरेन, अजय कुमार सिंह, अवधेश सिंह सैकड़ों अन्य कर्मी मौजूद थे।