Homeदेशबिहार

बाल्मिकी टाईगर रिजर्व में बेमौसम लगी आग के बाद आस पास के इलाकों में अफ़रा तफ़री मच गई

पश्चिम चंपारण(बिहार) सूबे के इकलौते बाल्मिकी टाईगर रिजर्व में बेमौसम लगी आग के बाद आस पास के इलाकों में अफ़रा तफ़री मच गई है ।

बताया जा रहा है कि जंगल में अचानक आग लगने के कारण घंटों से धू धू कर मदनपुर वनक्षेत्र का सदाबहार जंगल जल रहा है और वन विभाग के अधिकारियों को इसकी ख़बर तक नहीं है।औऱ मौके पर अब तक वन विभाग की फायर ब्रिगेड टीम नहीं पहुंची है ।

घटना यूपी नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के मदनपुर वन क्षेत्र के सिरसिया जंगल की है जहां आग तेज़ी से फ़ैल रही है औऱ कईं एकड़ सदाबहार जंगल जलकर ख़ाक हो रहे हैं।

आपको बता दें कि बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाईगर रिज़र्व के मदनपुर वन क्षेत्र के सिरिसिया स्थित एम कक्ष 10 में बिन मौसम इस अगलगी के बाद वन्य जीवों पर ख़तरा मंडराने लगा है आग किसने लगाई है फ़िलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है । यहां वन तस्कर अक्सर जंगल में आग लगाकर बेशकीमती लकड़ियों की तस्करी करते हैं इस अगलगी की घटना में भी ऐसी ही संभावना जताई जा रही है क्योंकि अमूनन गर्मी के दिनों में आग लगती है तो फ़िर जाड़े के इस मौसम में लगी आग ने सवालिया निशान खड़े कर दिया है।