Home

जिले में संक्रमण को रोकने के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य

जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में चला मास्क चेकिंग अभियान
कोविड -19 टीकाकरण ‘संचालन रणनीती’ के तहत अगले प्राथमिकता समूह के अन्तर्गत बुजुर्ग आबादी का होगा टीकाकरण
दूसरा डोज देने का अभियान तेज होगा

किशनगंज(बिहार)वर्तमान में कई राज्यों एवं बिहार के कुछ जिलों में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद जिला में भी एहतियात के तौर जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के आदेश पर पुनः मास्क चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है।
जिलावासियों से मास्क लगाने की डीएम ने की अपील:
जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने जिलावासियों से अपील की है कि वे मास्क अवश्य पहनें , सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न लगावें तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करें। जिले में मास्क पहनने संबंधी अभियान तथा लोगों को कोविड-19 संक्रमण से पुनः जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। आप उसमें सहयोग दें। जिला पदाधिकारी ने कहा कोविड-19 का टीका लगाने के बावजूद आप मास्क का उपयोग अवश्य करें।दो गज की सामाजिक दूरी का अनुपालन करें तथा हाथों को सैनिटाइज अवश्य करें।
कोविड -19 टीकाकरण ‘संचालन रणनीती’ के तहत अगले प्राथमिकता समूह के अन्तर्गत बुजुर्ग आबादी का होगा टीकाकरण

जिलाधिकारी ने कहा की कोरोना संक्रमण से बचाव की मुहिम में नित्य नए आयाम को गढ़ने में कोविड-19 के टीकाकारण को धीमी ही सही लेकिन निरंतर सफलता मिल रही है ।इसके लिए देश भर के जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा 16 जनवरी, 2021 से प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्मियों द्वितीय चरण में 6 फरवरी से फ्रंट लाइन वर्कर्स एवम् पदाधिकारियों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसमें तटस्थ भूमिका में प्रथम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने युद्ध स्तर पर अपनी सेवाओं से कोरोना की रफ़्तार को नियंत्रित करने का कार्य किया है।
कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण मार्च से शुरू होगा । टीकाकरण अभियान में मार्च के पहले या दूसरे सप्ताह में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों के बाद अब आम लोगों का टीकाकरण भी शुरू होगा। उम्मीद है कि मार्च के पहले सप्ताह या दूसरे सप्ताह से जिले भर में 50 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को टीका लगेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है। जल्द ही वैक्सीन सभी केंद्रों में पहुंचाई जाएगी। जिले में 50 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति के डाटाबेस की तैयारी की कवायद भी शुरू हो चुकी है । जिले के सिविल सर्जन डाॅ श्री नंदन ने बताया कि 50 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग अपनी इच्छा से मार्च माह में टीकाकरण अभियान का हिस्सा बन सकते हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक द्वारा सभी जिले को बुजुर्ग आबादी एवम् ऐसे लोग जो कमोर्बिडिटीज से पीड़ित हैं को अगली प्राथमिकता समूह में टीकाकरण करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने टीकाकरण के लिए जिले के सभी मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय एवं पंचायत भवन को एवं मतदाता सूची से 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं।

जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में चला मास्क चेकिंग अभियान :

यह अभियान संपूर्ण नगर परिषद् क्षेत्र किशनगंज में सभी सार्वजानिक स्थलों , दुकान /प्रतिष्ठान ,परिवहन सेवा , रेलवे स्टेशन एवं आस-पास के क्षेत्र आदि में चला और मास्क का उपयोग नहीं करने वाले व्यक्तियों को दण्डित करने का आदेश निर्गत किया गया है। संपूर्ण शहर के लहरा चौक , पश्चिंम पली चौक , सुभाषपल्ली चौक डे मार्किट चौक , वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड ,व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार , खगरा मेला गेट , गाँधी चौक , फल पट्टी चौक , चुरी पट्टी चौक , कल्तेक्स चौक , धर्मगंज चौक , एम ० जी ० एम० मेडिकल कॉलेज के समीप एवं हलिम चौक में दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है जो फेस मास्क अथवा फेस कवर नहीं पहनने वाले व्यक्तियों से 50/- पचास रुपए जुरमाना किया जा रहा है।
दूसरा डोज देने का अभियान तेज होगा:
सिविल सर्जन डाॅ श्री नंदन बताया कि कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत जिन्हें टीका का पहला डोज मिल चुका है, उन्हें दूसरा डोज दिए जाने की प्रक्रिया तेज की जाएगी। पहले व दूसरे डोज का टीका दिए जाने में कोई परेशानी न हो, इसलिए अलग-अलग अभियानों का संचालन किया जाएगा। जिस व्यक्ति को जिस कंपनी का टीका दिया गया है, उसी कंपनी का टीका दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पहला टीका प्राप्त करने वाले व्यक्ति को दूसरा टीका 28 वें दिन नहीं बल्कि उसके बाद दिया जाना है। अतः जरूरी है कि लोग टीकाकरण के उपरांत भी निम्न नियमों का पालन जरूर करें :

मास्क का इस्तेमाल
नियमित साबुन पानी से हाथ धोना 
हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल
6 फीट की शारीरिक दूरी रखने का पालन करें।