Home

टीकाकरण की तैयारी पूरी, किशनगंज जिले में पहले चरण में 8,028 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा

कोरोना टीकाकरण को लेकर जिला पदाधिकारी ने किया मिडिया को संबोधित

  • जिला स्वस्थ्य समिति एवं सीफ़ार के सहयोग से मीडिया ब्रीफिंग का हुआ आयोजन
  • 16 जनवरी को प्रथम चरण के टीकाकरण की होगी शुरुआत
  • कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने में मीडिया की अहम भूमिका

किशनगंज(बिहार)कोरोना टीकाकरण को लेकर जिले में तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों के सभी हेल्थ केयर वर्करों को टीका लगाने के लिए 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी. 8,028 स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों को इस चरण के दौरान टीका लगाया जाएगा. जिसमें डॉक्टर, एएनएम, जीएनएम, आशा, आँगनवाड़ी कार्यकर्त्ता , अस्पताल के कर्मचारी और प्रशासनिक कर्मचारी शामिल हैं. उक्त बातें जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में जिला स्वस्थ्य समिति एवं सेंटर फ़ॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से कोविड टीकाकरण पर आयोजित मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में मीडिया ने लोगों को जागरूक करने में अहम् भूमिका अदा की है. उन्होंने लोगों को टीकाकरण के प्रति फैल रही अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. उन्होंने मीडिया कर्मियों को भी संक्रमण काल में लोगों तक सही जानकारी पहुँचाने के लिए धन्यवाद देते हुए टीकाकरण काल के दौरान भी उसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की. पुनः डीएम ने बताया कि वैक्सीनेशन कार्य का सतत अनुश्रवण एवं निरीक्षण करने हेतु जिलास्तर पर अधिकारियों एवं चिकित्सकों का दल गठित किया जा चुका है. साथ ही, प्रखंड स्तर एवं जिलास्तर पर दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए नियंत्रण कक्ष संचालित किया जायेगा. जहां पल-पल की गतिविधियों से वरीय अधिकारी अवगत होते रहेंगे तथा वैक्सीनेशन स्थल पर आने वाली समस्याओं का त्वरित निष्पादन करायेंगे. उन्होंने ने बताया कि 16 जनवरी को चयनित 05 अस्पतालों में प्रति अस्पताल 100 लाभार्थियों के अनुसार टीकाकरण का कार्य सम्पन्न होगा। साथ ही वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में 8028 हेल्थ केयर वर्कर को टीका दिया जाना है. यह टीकाकरण पूर्णत: सुरक्षित है. उन्होंने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पहले टीकाकरण के 28 दिन के बाद दूसरा डोज तथा कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज के 14 दिन के बाद इसका प्रभाव अर्थात् लगभग 45 दिनों के बाद एंटीबॉडी विकसित होगी.

लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने में मीडिया ने निभाई अहम भूमिका :
मीडिया ब्रीफिंग में सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया है कि कोविंड-19 टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं है. टीकाकरण सत्र स्थानों पर अपनाई जाने वाली प्रक्रिया पर वैक्सीनेटर को भी प्रशिक्षित किया गया है. जिसमें जिसे लाभार्थी सत्यापन, टीकाकरण ,कोल्ड चेन और लॉजिस्टिक्स प्रबंधन, बायोमेडिकल, वेस्ट मैनेजमेंट, एईएफआई प्रबंधन और को-विन सॉफ्टवेयर पर जानकारी अपलोड करना शामिल है. प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को व दूसरे चरण में पैरामिलिट्री और वयोवृद्ध लोगों को टीका लगाया जाएगा. आशा कर्मियों के माध्यम से वृद्ध जनों की सूची तैयार की जा रही है. टीका लगाने के लिए लोगों को आईडी प्रूफ के माध्यम से अपना पंजीकरण कराना होगा. टीकाकरण सत्र स्थल पर सत्यापन कर्ता के द्वारा आईडी सत्यापित करने के बाद लोगों को टीका लगाया जायेगा. टीकाकरण के बाद लोगों को आधा घंटा टीकाकरण स्थल पर ही रहना है. टीकाकरण के पूर्व कमरे को सैनिटाइज र किया जाएगा ,कार्य कर रहे कर्मियों को भी सैनिटाइजर, मुंह पर मास्क लगाना होगा तथा कोविंड-19 के हर नियम को पालन करना होगा. इस बाबत कंट्रोल रूम गठित हो गया है तथा पहले जिला स्तरीय फिर प्रखंड स्तरीय एवं जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग प्राप्त किया जाएगा.

कोविड टीकाकरण काल में भी मीडिया का सहयोग जरूरी :

डब्लूएचओ के एस एम् ओ डॉ अमित राव ने कहा कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में स्वास्थ्य कर्मी ने अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई है लेकिन कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता लाने में मीडिया की भूमिका सराहनीय है. इसे आगे भी बरकरार रखने की जरूरत है, जिससे लोगों का टीकाकरण समुचित रूप से सम्पन्न हो सके. वहीं जिला प्रशासन की ओर से डीपीआरओ रंजित कुमार ने भी कोरोना संक्रमण के मुश्किल दौर में मीडिया की महत्वपूर्ण भागीदारी को सराहा. उन्होंने कहा टीकाकरण की सफलता के लिए एक बेहतर वातावरण का निर्माण जरूरी है. इसके लिए मीडिया को सकारात्मक भूमिका निभानी होगी. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन डीआईओ डॉ. रफत हुसैन, जिला प्रशासन की ओर से डीपीआरओ रणजीत कुमार, डीपीएम डॉ मुनाजिम, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ अमित कुमार रॉव, केयर इंडिया से डिटीएल प्रशान्जित, पाथ के मो आदिल, यूनीसेफ से एजाज एहमद व सेन्टर फ़ॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्यवयक धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी, कोविड जिला कोऑर्डिनेटर के साथ विभिन्न मीडिया कर्मी उपस्थित रहे.