Homeदेशविश्वविद्यालयहरियाणाहरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

हकेवि महिला छात्रावास में वाईफाई सेवा का कुलपति ने किया शुभारंभ

महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में नवनिर्मित महिला छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को अध्ययन व शोध कार्यों हेतु आवश्यक इंटरनेट की सुगम सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने गुरूवार को असीमा चटर्जी महिला छात्रावास स्थित वार्डन कार्यालय में वाईफाई सुविधा की विधिवत शुरूआत की। कुलपति ने इस अवसर पर कहा कि यह सुविधा छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को निःशुल्क प्रदान की जाएगी और वे विश्वविद्यालय परिसर में उपलब्ध वाईफाई सुविधा की तरह ही इस सेवा का लाभ भी उठा सकती हैं।उद्घाटन के अवसर पर सूचना एवं सम्प्रेषण अनुभाग (आईसीटी) के प्रमुख डॉ. राकेश धीमान ने बताया कि इस सेवा के अंतर्गत दोनों छात्रावासों में रहने वाली छात्राएँ इस सुविधा का लाभ विश्वविद्यालय के शैक्षणिक खंडों में सक्रिय वाईफाई सुविधा की तरह की कर पाएंगी। इसके लिए विशेष रूप से छात्रावास परिसर में अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। कुलपति का आभार व्यक्त करते हुए डॉ. राकेश धीमान ने कहा कि इस कार्य की सफलता में आईसीटी के सहयोगियों विशेषकर अमित कुमार व संजय का योगदान महत्त्वपूर्ण रहा। वाईफाई सुविधा के उद्घाटन के अवसर पर प्रोवोस्ट प्रो. सुनील कुमार, छात्रावास वार्डन डॉ. स्वाति चौधरी, डॉ. विकास सिवाच आदि उपस्थित रहे।