Homeझारखंडदेशलापरवाहीविविध

कम तेल देने का विडियो वायरल, आरोप बेबुनियाद

बिरनी(गिरिडीह)प्रखंड के जुठहाआम भदानी पेट्रोल पंप में पेट्रोल की सही माप नहीं देने का विडियो जमकर वायरल हो रहा है। विभिन्न ग्रुप एवं फेसबुक में यह विडियो चल रहा है। इसकी सत्यता जाने के लिए पम्प संचालक कैलाशपति भदानी ने से बात किया तो उन्होंने बताया कि सुबह-सुबह एक व्यक्ति बाइक को धक्का देते हुए पम्प पहुंचा उन्होंने 120 रुपए का पेट्रोल लिया उसी दौरान वह पैसा लेने बगल में खड़ी अपनी पत्नी के पास गया वापस आया तो स्टाफ से कहा इतना जल्दी 120 का तेल हो गया। जिसके बाद वह कहा पेट्रोल कम दिया है इसको हम चेक करेंगे। स्टाफ ने कहा मेरे ओर से सही तेल दिया गया आप चेक कर सकते हो। व्यक्ति ने पाइप के माध्यम से टँकी का पूरा तेल निकाला और जांच जिसमे कुछ तेल कम पाया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा किसी भी बाइक में पेट्रोल डालने के बाद पूरा पेट्रोल निकलना सम्भव नहीं है कुछ पेट्रोल टँकी में रह जाता है उसके साथ भी यही हुआ। उसने इसका वीडियो बना कर उसे वायरल कर दिया जो बिल्कुल बेबुनियाद है। यदि किसी को थोड़ा भी शक है तो वह लीटर से इसकी जांच कर सकता है।