Homeदेशस्वास्थ्य

वीआईपी प्रदेश महासचिव ने चलाया कोरोना से बचाव के लिए चलाया जागरूकता अभियान

बनियापुर (सारण) प्रखंड क्षेत्र के सरेया पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि सह वीआईपी अतिपिछड़ा के प्रदेश महासचिव श्रवण महतो ने कोविड 19 को लेकर शनिवार को जागरूकता अभियान अभियान चलाया। उन्होंने कोविड19 से जंग जितने के लिए ध्वनि विस्तार यंत्र के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से अपने घरों रहने एवं लॉकडाउन को पूर्णतः पालन करने की अपील के साथ लोगो को बताया की कोरोना वायरस को लेकर अभी तक कोई वैक्सीन या दवा नहीं आई है क्योंकि यह एक नया वायरस है। सोशल मीडिया की वजह से इस बीमारी को लेकर डर ज़्यादा है। सोशल मीडिया फैल रहे अफवाहों पर ध्यान न दें। कोरोना के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए विश्वसनीय स्रोतों का ही इस्तेमाल करें, जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं आईसीएमआर जैसे अधिकारिक वेबसाईट शामिल हैं.
इन जगहों पर मास्क जरूर लगाएं:
जब आप यात्रा कर रहे हों या किसी सार्वजनिक स्थल पर जा रहे हों.
जब आप किसी ऑफिस के कमरे में अन्य व्यक्ति के साथ बैठे हों.
यदि सर्दी, जुकाम हो तो बाहर निकलने से पहले मास्क जरूर लगायें
इन बातों का रखें खास ध्यान:
छींकते या खांसने समय रूमाल या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें.
बहुत अधिक इस्तेमाल होने वाले सतहों जैसे दरवाजे का हैंडल या ऐसी अन्य जगहों की नियमित सफाई जरूरी है.
खुले में या सार्वजनिक जगहों पर जहां तहां नहीं थूंके. ऐसा करना दंडनीय अपराध भी है.
बिना किसी उद्देश्य या औचित्य के यात्रा करने से बचें. बहुत जरूरी हो तभी यात्रा करें.
कोविड 19 संक्रमित या उसके परिवार वालों के साथ भेदभाव न कर सहाभूति से पेश आयें.
अपने स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग करने के लिए आरोग्य सेतु एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कोविड 19 को लेकर होने वाली चिंताएं या मानसिक दबाव के लिए 08046110007 फ्री हेल्पलाइन नंबर पर बात कर मनोचिकित्सक से आवश्यक लें.