Home

मतदान केंद्रों पर दी जा रही मतदाताओं वीवीपैट की ट्रेनिंग

मतदाताओं को ट्रेनिंग देते शिक्षक

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक मतदाताओं को मत डालने के बारे में जागरूक कर रहे हैं और उन्हें ईवीएम से मतदान करने के लिए अपनाए जाने वाले तरीकों की जानकारी दे रहे हैं। मंगलवार को प्रखंड के महम्मदपुर व ब्रह्मस्थान पंचायतों के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को वीवीपैट की ट्रेनिंग दी गई। महम्मदपुर पंचायत में शिक्षक अवधेश कुमार, मोहम्मद मुश्ताक व ओमप्रकाश मांझी तथा ब्रह्मस्थान पंचायत में श्यामबाबू कुमार व जयप्रकाश सिंह ने वीवीपैट की ट्रेनिंग दी।

बाजार में छापेमारी कर पुलिस ने 29 लीटर देशी शराब बरामद किया,तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

विज्ञापन

भगवानपुर हाट(सीवान)थाना मुख्यालय के भगवानपुर बाजार में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 29 लीटर देशी शराब बरामद किया। धंधेबाजों ने इसे खेतों में व अन्य जगहों पर विक्री के लिए छुपाकर रखा था।पुलिस छापेमारी की भनक लगते हीं धंधेबाज भाग गए। छापेमारी के लिए भगवानपुर बाजार में पुलिस को देख खलबली मच गई। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि इस मामले में तीन धंधेबाज आकाश उर्फ भुअर, मोहन चौधरी, व सुमन चौधरी के खिलाफ मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज किया गया है।