Homeदेशबिहारराजनीति

विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में 07 नवंबर को मतदान

  • 07 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिये अभ्यर्थी 20 अक्तूबर तक दर्ज करा सकेंगे अपना नामांकन
  • विधानसभा चुनावों के लिये जिले में बनाये गये कुल 2732 मतदान केंद्रों पर 18 लाख 93 हजार 326 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
  • कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए मतदान के दौरान सुरक्षा के होंगे विशेष इंतजाम

अररिया(बिहार)निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा आम चुनाव की तारीख कर दी है. आगामी 07 नवंबर को चुनाव के तीसरे चरण में जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र में मतदान की तिथि निर्धारित की गयी है. शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने अगुआई में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उक्त जानकारी दी गयी. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि मतदान की प्रक्रिया सुबह 07 बजे से आरंभ होकर शाम 06 बजे संपन्न होगा. चुनाव संबंधी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 93 हजार 326 है. इसमें 9 लाख 92 हजार 391 पुरूष मतदाता व 9 लाख 858 महिला मतदाताओं की कुल संख्या है. 77 अन्य मतदाताओं के साथ सेवा मतदाताओं की संख्या जिले में 886 है. सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में मूल मतदान केंद्रों की संख्या 1723 है. कोरोना संकट को देखते हुए कुल 1009 सहायक मतदान केंद्र भी बनाये गये हैं. इस प्रकार जिले में विधानसभा चुनाव के लिये कुल 2732 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. डीएम ने कहा कि मतदान कर्मियों का डाटाबेस तैयार कर लिया गया है. विधानसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. सभी कोषांग अपने कार्य व जिम्मेदारियों का सफलता पूर्वक निवर्हन कर रहे हैं.

इस प्रकार होंगे चुनाव संबंधी कार्यक्रम :

जिले में चुनाव संबंधी अधिसूचना 13 अक्तूबर को जारी किया जायेगा. अभ्यर्थी 20 अक्तूबर तक अपना नाम नामांकन विधानसभा वार बनाये गये निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष जमा करा सकेंगे. 21 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा के पश्चात अभ्यर्थी 23 अक्तूबर तक चुनाव से अपना नाम वापस ले सकेंगे. सभी विधानसभा में 07 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न करायी जायेगी. इसके बाद मतपत्रों की गिनती के लिये 10 नवंबर की तिथि निर्धारित है. चुनाव संबंधी सभी जरूरी प्रक्रियाएं हर हाल में 12 नवंबर तक संपन्न करा लिया जायेगा. जिले के सभी छह विधानसभा में चुनाव के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाची पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. संबंधित पदाधिकारियों के कार्यालय कक्ष को ही नाम निर्देशन स्थल के रूप में चयनित किया गया है.

कोरोना के खतरों को ध्यान में रखते हुए होंगे विशेष इंतजाम :

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव में कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग के जारी गाइड लाइन के मुताबिक मतदान के दौरान सोशल डिस्टैसिंग का विशेष ख्याल रखा जायेगा. इसके लिये सभी मतदान केंद्र पर हेल्प डेस्क,, सेनिटाइजर, मास्क, निर्वाचकों के लिये हैंड ग्लॉब्स का इंतजाम सुनश्चित कराया जायेगा. मतदान में संलग्न पदाधिकारी व कर्मियों को मास्क, सेनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, पीपीई कीट, फेस सील्ड मास्क उपलब्ध कराया जायेगा. मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टैसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिये तीन कतार लगाये जायेंगे.