Home

घटिया निर्माण होने के कारण बिना हवा के ही धरासाई हुआ जल मीनार

13 लाख से अधिक किया गया है खर्च
भगवानपुर हाटप्रखंड क्षेत्र के मोरा खास पंचायत के वार्ड संख्या 02 में शुक्रवार को बिना हवा के ही जल मीनार धरासाई हो गया है।स्थानीय लोगों ने बताया कि सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल उपलब्ध कराने के लिए किए गए निर्माण कार्य में स्थानीय प्रतिनिधियों तथा संवेदक के मिलीजुली से निर्माण कार्य मानक को दरकिनार कर कराया गया है।

धरासाई जल मीनार

जल मीनार के निर्माण में 10 इंच का चैनल के स्थान पर 06/08 इंच का चैनल लगया गया है। जिसके कारण जल मीनार का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं हुआ है। जिसका नतीजा हुआ कि 13 लाख से अधिक रुपया खर्च कर बनाया गया नल जल के लिए कराए गए जल मीनार ढाई वर्ष में ही धरासाई हो गया है। वार्ड अनुश्रवण समिति के अनुरक्षक विनोद कुमार राय ने बताया कि बीते ढाई वर्ष से140 घरों में शुद्ध जल की आपूर्ति की जा रही थी। लेकिन जल मीनार के वैल्डिंग में खराबी होने से जल मीनार टूट गया है जिसको पुनः निर्माण कराया जा रहा है।इस संबंध में
बीडीओ डॉ. अभय कुमार से बात करने पर बताया कि जेई से जांच कर रिपोर्ट मंगा गया है।